'अग्निवीर योजना को रद करेंगे...', रोड शो के बाद अचानक बलिदानी के घर पहुंचे राहुल, बंद कमरे में परिजनों से की बातचीत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Punjab) आज पंजाब में अपने रोड शो के बाद अचानक फतेहगढ़ साहिब के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और बलिदानी अग्रिवीर अजय कुमार के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने परिवार से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा। साथ ही कहा कि यह योजना देश के युवाओं के हित में नहीं है।
जागरण संवाददाता, खन्ना। कांग्रेस के पूर्व प्रधान राहुल गांधी अचानक आज श्री फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट की पायल विधानसभा के गांव रामगढ़ सरदारा में पहुंच गए। राहुल बलिदानी अग्रिवीर अजय कुमार के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे।
राहुल गांधी ने बलिदानी के परिवार से मुलाकात की और पिता का हाथ पकड़ कर उन्हें हौंसला दिया। गौरतलब है कि बलिदानी अजय कुमार अपने पीछे माता-पिता और 6 बहनें छोड़ गए थे। अजय के पिता चरणजीत से मुलाकात के दौरान राहुल ने कहा कि उनकी सरकार आई तो सबसे पहले अग्निवीर योजना रद करेंगे। यह योजना देश के युवाओं के हित में नहीं है।
अपने इस संक्षिप्त दौरे के दौरान राहुल गांधी के साथ ज्यादा कांग्रेसी नेता भी नहीं थे। इस संबंध में ज्यादा जानकारी भी किसी को नहीं दी गई थी। केवल परिवार को इसके बारे में बताया गया था। केवल श्री फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार डा अमर सिंह और कांग्रेस जिला प्रधान व पूर्व विधायक लखवीर सिंह लक्खा ही उनके साथ थे।
राहुल गांधी ने बंद कमरे में करीब 20 मिनट बलिदानी के परिवार से बातचीत की। सबसे पहले राहुल ने अजय के सेना में भर्ती होने को लेकर जानकारी हासिल की।
ये भी पढ़ें: 'अरबपतियों का कर्जा माफ, किसानों को दिए काले कानून', पटियाला में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
राहुल जाने के बाद डॉ अमर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी लगातार बलिदानी परिवारों से मिल रहे हैं। ऐसे ही राहुल ने लुधियाना आना था तो यहां बलिदानी परिवार से मिलने की इच्छा जताई। पूर्व विधायक लखवीर सिंह लक्खा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि अग्निवीर योजना को रद्द करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।