Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नियमों की अवहेलना करने वालों से रेलवे ने वसूले 39 लाख

संवाद सहयोगी सरहिद रेलवे विभाग की स्पेशल टीम ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रेलगाड़ियों

By JagranEdited By: Updated: Mon, 02 Sep 2019 06:40 AM (IST)
Hero Image
नियमों की अवहेलना करने वालों से रेलवे ने वसूले 39 लाख

संवाद सहयोगी, सरहिद : रेलवे विभाग की स्पेशल टीम ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रेलगाड़ियों की जांच की। इस दौरान उन्होंने रेलवे के नियमों की अवहेलना करने पर विभिन्न यात्रियों से लगभग 39 लाख रुपये के जुर्माने वसूल किए है। जांच टीम की अगुआई सीनियर डीसीएम अंबाला हरि मोहन, डीसीएम-1 अंबाला के विमल कालड़ा और डीसीएम-2 अंबाला अमरपाल सिंह ने की। उक्त अधिकारियों ने अंबाला-सहारनपुर, अंबाला-लुधियाना, अंबाला-चंडीगढ़, पटियाला-बठिडा-अबोहर, लुधियाना-धूरी-हिसार, सरहिद-अंब अंदोरा, अंबाला-करनाल, सहारनपुर-मेरठ रूट पर चेकिग के अलावा सहारनपुर, अंबाला कैंट और सरहिद रेलवे स्टेशन पर चेकिग तथा ब्लॉक सेक्शन बरवाला-हिसार सेक्शन पर भी चेकिग की।

अधिकारियों ने बताया कि रेलवे विभाग ने बिना टिकट सफर करने वाले 2530 लोगों से 10 लाख 84 हजार 465 रुपये, 6204 अन्य पेनेल्टी मामलों में 26 लाख दो हजार 320 रुपये, लगेज के 20 केसों में 4750 रुपये और स्टेशन पर गंदगी फैलाने के 1404 केसों में दो लाख 40 हजार रुपये वसूल किए। उन्होंने बताया कि यह जांच समय-समय पर की जाती है जो भविष्य में भी जारी रहेगी और बिना टिकट यात्रा करने वालों खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील करते कहा कि रेलवे को अपने परिवार की तरह समझे और स्टेशनों पर गंदगी व ट्रेन में भी गंदगी ने फैलाएं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें