Move to Jagran APP

किसानों सहित ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध : विनोद जायसवाल

स्टेट बैंक आफ इंडिया मंडल चंडीगढ़ ने आइटीआइ के मैदान में मेरा गांव मेरा बैंक बैनर तले किसान मिलन कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 23 Jul 2022 06:54 PM (IST)
Hero Image
किसानों सहित ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध : विनोद जायसवाल

संवाद सूत्र, बस्सी पठाना : स्टेट बैंक आफ इंडिया मंडल चंडीगढ़ ने आइटीआइ के मैदान में 'मेरा गांव मेरा बैंक' बैनर तले किसान मिलन कार्यक्रम करवाया गया। इसमें मुख्य तौर पर पहुंचे चीफ जनरल मैनेजर विनोद जायसवाल व जनरल मैनेजर सुमित पाखा ने मुख्य मेहमान के तौर पर जबकि डिप्टी कमिश्नर प्रनीत शेरगिल व विधायक रुपिदर सिंह हैप्पी ने शिरकत की। उन्होंने कृषि उपकरण तथा हस्तकला वस्त्रों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया जिसमें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पराली को खेतों में जलाने के बजाय एक मशीन प्रदर्शित की गई जो पराली को इकट्ठा करके गांठें बांधती है।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर प्रनीत शेरगिल ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ऐसे उपकरणों की अति जरूरत है। सभी बैंक किसानों को ऐसे उपकरण उपलब्ध कराने में मदद करें जोकि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मुख्य योगदान डालते हैं,। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार की स्कीमें लागू की गई हैं। किसानों को इन स्कीमों का लाभ उठाना चाहिए उन्होंने कहा कि अगर किसी किसान को इस संबंधी कोई समस्या आ रही है तो समाधान के लिए वह सीधे तौर पर मुझे मिल सकता है। भारत के चार राज्यों के 82 शहरों में, आज के दिन किसान मिलन समारोह चल रहा है जिसमें बस्सी पठाना भी एक है।

हलका विधायक रुपिदर सिंह हैप्पी ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा किए कार्यक्रम की प्रशंसा की। समारोह में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से डिप्टी जीएम अनिल दीवानी, अरुणा ठाकुर, बिपना गुप्ता व संजय शर्मा, जिले की ब्रांच मैनेजर सरहंद सिटी से रणविजय सिंह, सरहंद मंडी ब्रांच से जीवन लाल शर्मा, फतेहगढ़ साहिब से रवलीन कौर, बसी से बिक्रमजीत सिंह, मेन ब्रांच से सलेंद्र शर्मा तथा एसबीआइ के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।