सनसिटी कालोनी महिला मंडल ने मनाई तीज
सनसिटी कालोनी महिला मंडल ने शनिवार को तीज मनाई।
संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : सनसिटी कालोनी महिला मंडल ने शनिवार को तीज मनाई। इस मौके पर पंजाबी सभ्याचार के बारे में लोगों को अवगत कराने के साथ पंजाबी व्यंजन और बोलियां डालकर खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर अनुराधा पनेसर ने कहा कि बेशक आज तीज फेस्टिवल एक समारोह बनकर रह गए हैं लेकिन पुराने समय में कैसे ये मनाई जाती थी उसकी झलक से आने वाली पीढ़ी को जानकारी मिलती है। आज हम कंक्रीट के जंगल बना रहे हैं पेड़ काटे जा रहे हैं जो बहुत गलत है क्योंकि इन्हीं पेड़ों पर पींग डालकर लड़कियां अपनी खुशी जाहिर करती थीं जिसमें तीज फेस्टिवल भी होता था। आज जरूरत है हमें जागरूक होने की कि हम पेड़ पौधे लगाएं। इस मौके पर रूही कौशल, गजल जैन, रानी पनेसर, मोनिका मित्तल, सलौनी जैन, गुरप्रीत दीपी, हरमन लोटे, लवली लोटे, पूजा, ईशा, प्रिया गोयल, नेहा, गीतांजलि, दीपिका, सौम्या, रश्म पनेसर, विशाखा, जसमन, अनन्या आदि शामिल हुए।