Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बालाजी के भजनों पर झूमे हनुमान भक्त

सिद्ध पीठ श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान मंदिर में श्री सुंदरकांड पाठ करवाया गया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 20 Jul 2022 06:17 PM (IST)
Hero Image
बालाजी के भजनों पर झूमे हनुमान भक्त

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : सिद्ध पीठ श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान मंदिर में श्री सुंदरकांड पाठ करवाया गया। पंडित गणेश ने विधिवत पूजा करवाकर पाठ आरंभ करवाया। श्री सुंदरकांड सेवा मंडल द्वारा बालाजी के एक से एक बढ़कर भजन सुनाए गए। अजीत अरोड़ा और अवतार बेदी ने 'कारोबार मेरो बालाजी चलावे माहरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे', 'दुनिया चले न श्री राम के बिना, राम जी चले न हनुमान के बिना..' आदि भजन सुनाए, जिन पर भक्त झूमने लगे।

पंडित जी ने बताया की श्री सुंदरकांड के पाठ से भूत, पिशाच, यमराज, शनि राहु, केतु, ग्रह-नक्षत्र आदि सभी का भय दूर हो जाता है। सुंदरकांड का पाठ करने से अशुभ ग्रहों की स्थिति को शुभ बनाया जा सकता है। मौके पर देवेंद्र मड़कन, सुशील कौशिक, शिव शर्मा, राम किशन तिवारी, हेमंत बता, सचिन सिगला, भगत नरेश घई, राजिदर कपलिश, रमेश घई, रोहित गोयल, राज कुमार शर्मा, राकेश गुप्ता, रोहित गर्ग, मोहित पुरी, राजन चिक्रसल, गौरव गोयल, जसवीर, सत्तू मिश्रा, दीपू भांबरी, नरिदर भाटिया, पंडित अरुण शर्मा, संजय गर्ग, अवतार बेदी, कांत गौतम, सुखपाल शुका, जगपाल तलवाड़ जग्गी आदि मौजूद थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें