फतेहगढ़ में खूनी खेल, तीन दिनों में दो लोगों की हत्या; आपसी रंजिश और उधार के पैसे न लौटा पाने पर कत्ल
फतेहगढ़ जिले में तीन दिनों के दौरान तेज धार हथियारों के साथ दो युवकों की हत्या कर दी गई हैं। दोनों हत्याओं में मृतक और हत्यारोपित के बीच रंजिश और उधार लिए साइकिल और मोबाइल के पैसे वापस ना लौट पाने का कारण बताया गया है। एक हत्या फतेहगढ़ शहर के बीच हुई है जिसका नाम राहुल उम्र करीब 20 साल है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 16 Aug 2023 03:50 PM (IST)
फतेहगढ़, जागरण संवाददाता। फतेहगढ़ जिले में तीन दिनों के दौरान तेज धार हथियारों के साथ दो युवकों की हत्या कर दी गई हैं। दोनों हत्याओं में मृतक और हत्यारोपित के बीच रंजिश और उधार लिए साइकिल और मोबाइल के पैसे वापस ना लौट पाने का कारण बताया गया है। एक हत्या फतेहगढ़ शहर के बीच हुई है जिसका नाम राहुल, उम्र करीब 20 साल है।
उधार के पैसे न लौटा पाने पर की हत्या
हत्या के बारे में जानकारी मिली है कि मृतक ने एक साइकिल व मोबाइल उधार लिए थे। जिसे लेने के लिए हत्यारोपित उसके पास आए तो इनके बीच में झगड़ा हुआ और हत्यारे ने युवक पर तेज धार हथियारों के साथ हमला कर दिया। युवक की अस्पताल में जाकर मौत हो गई।
सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था मृतक
वहीं, दूसरी हत्या मंडी गोबिंदगढ़ शहर में हुई है। मृतक अमर सिंह के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा जिला लुधियाना के शहर खन्ना में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। एक दिन वह छुट्टी पर रहा तो उसकी जगह दूसरा सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर आया। इन दोनों के बीच ड्यूटी को लेकर कहा सुनी हुई और बात झगड़े में तब्दील हो गई।सिक्योरिटी गार्ड ने चाकू से वार कर की हत्या
ऐसे में हत्यारोपित दूसरे सिक्योरिटी गार्ड ने 13 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ अमर सिंह की पीठ में चाकू से वार किया। घायल को अस्पताल में दाखिल करवाया गया 15 अगस्त के दिन अमर सिंह की अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।