लंपी स्किन रोकथाम के लिए फाजिल्का में 11 टीमें तैनात
पशुओं में फैल रही लंपी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए जिले में पशु पालन विभाग की 11 टीमें फील्ड में काम कर रही हैं। विभाग की टीमें गांव गांव जाकर पशु पालकों को जागरूक कर रही हैं।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 05 Aug 2022 09:56 PM (IST)
संवाद सूत्र, फाजिल्का : पशुओं में फैल रही लंपी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए जिले में पशु पालन विभाग की 11 टीमें फील्ड में काम कर रही हैं। विभाग की टीमें गांव गांव जाकर पशु पालकों को जागरूक कर रही हैं।
पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा. राजीव छाबड़ा ने बताया की वीरवार को जिले में 28 जानवरों की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा जिले में दवाइयों आदि की खरीद के लिए पांच लाख रुपए भेजे गए हैं। सभी वैटरनरी डाक्टर गांवों में कैंप लगा कर किसानों को इस बीमारी से बचाव संबंधी जानकारी दे रहे हैं, जबकि बीमार पशुओं का इलाज भी किया जा रहा है। विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजीव छाबड़ा ने किसानों से अपील की है कि किसान घबराहट में न आएं। उन्होंने कहा की यदि किसी के पशुओं में यह बीमारी आ गई है तो तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पताल के साथ संपर्क किया जाए। उन्होंने इस बीमारी के लक्षण बताते कहा की इस बीमारी के साथ तेज बुखार, मुंह पर चमड़ी और छाले हो जाते हैं। डा. राजीव छाबड़ा ने कहा कि यदि पशुओं में इस बीमारी के लक्षण दिखाई दें, जिसमें जानवर के शरीर पर दाग पड़ जाते हैं तो ऐसे जानवर को सेहतमंद जानवरों से अलग कर दें और उसको अच्छी खुराक दें। उन्होंने कहा कि पशु पालक भाई अपने जानवरों और छप्परों में चिचड़ और मच्छरों की रोकथाम भी करें। क्योंकि यह बीमारी चिचड़ और मच्छरों के द्वारा भी एक जानवर से दूसरे जानवर तक फैलती है। इसलिए पशुओं को एक जगह से दूसरी जगह पर न ले जाया जाए।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।