Move to Jagran APP

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, मर्डर में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार

मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पंजाब और महाराष्ट्र पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इस अभियान में भारत-पाक सीमा के निकट पक्का चिश्ती गांव के अकाशदीप नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे सुरक्षा के बीच सरकारी अस्पताल में ले जाकर मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड के बाद मुंबई भेज दिया।

By Mohit Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 16 Nov 2024 10:15 PM (IST)
Hero Image
एजीटीएफ की टीम द्वारा काबू किया गया युुवक, सौ. पुलिस
संवाद सूत्र, फाजिल्का। Baba Siddiqui murder case: महाराष्ट्र के मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने पंजाब के फाजिल्का से लॉरेंस बिश्नोई के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है।

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब व महाराष्ट्र पुुलिस ने संयुुक्त ऑपरेशन के बाद भारत-पाक सरहद के बसे गांव पक्का चिश्ती के अकाशदीप नाम के युवक को अरेस्ट किया है।

पुलिस सुरक्षा के बीच उसे सरकारी अस्पताल में लाया गया और मेडिकल के बाद अदालत में पेश करके ट्रांजिट रिमांड के बाद उसको मुंबई भेज दिया गया है।

बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर की थी हत्या

बता दें कि 12 अक्टूबर को 66 वर्षीय एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui murder case) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार एक्शन में है और धड़ाधड़ कड़ी के साथ कड़ी मिलाकर गिरफ्तारियां कर रही है, जिसके तहत अब इस केस के तार पंजाब के सरहदी जिले फाजिल्का से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। 

पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (Punjab DGP Gaurav Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में फाजिल्का निवासी आकाश गिल को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आकाश कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है। उसने बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपितों को रसद सहायता प्रदान की थी। उसको आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया जा रहा है। इस मामले में उक्त युवक की क्या भूमिका है, इसके बारे में महाराष्ट्र पुलिस पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ें- लॉरेंस गैंग के निशाने पर था श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब, बाबा सिद्दीकी के शूटरों ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें- Baba Siddique: गोली मारने के बाद 30 मिनट तक अस्पताल के बाहर खड़ा रहा था शूटर, क्या थी वजह?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।