Punjab Crime: अबोहर में नशा बना नासूर, दो सगे भाइयों ने गंवाई अपनी जिंदगी; झाड़ियों में पड़े मिले शव, जानें पूरा मामला
पंजाब के अबोहर में नशा नासूर बन गया है। दो सगे भाइयों ने अपनी जिंदगी गंवा दी। पिता के अनुसार दोनों भाईयों की मौत का कारण नशे की ओवरडोज रहा है।थाना खुइयांसरवर पुलिस द्वारा मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पिता के बयानों पर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह सेमनाले के पास दो जवान युवकों के शव पड़े हुए देखे गए।
By RAJ KUMAR NARULA Edited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 17 Nov 2023 08:09 AM (IST)
संवाद सहयोगी, अबोहर। अबोहर के गांव तेलूपुरा की झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले दो सगे भाईयों के शव में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पिता के अनुसार दोनों भाईयों की मौत का कारण नशे की ओवरडोज रहा है।थाना खुइयांसरवर पुलिस द्वारा मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पिता के बयानों पर जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार सुबह सेमनाले के पास दो जवान युवकों के शव पड़े हुए देखे गए। जिसकी सूचना मिलते ही थाना खुइयां सरवर पुलिस के प्रभारी परमजीत सिंह मौके पर पहुंचे और संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के माध्यम से दोनों शवों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: Fazilka के किसानों ने बिना पराली जलाए की बिजाई, DC ने किया धन्यवाद; कहा- पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं
दोनों की पहचान गांव तेलूपुरा निवासी ओम प्रकाश के बेटे 29 वर्षीय राहुल व 27 वर्षीय सुशील कुमार के रूप में हुई है। थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही दोनों की मौत का कारण सामने आएगा। वहीं परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाही की जाएगी।
10 साल से नशा करने के थे आदि , ओवरडोज से हुई मौत: पिता
मृतक के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि उसके दोनों बेटे सरकारी अस्पताल में से ब्रूफन की गोली लेने के लिए गए थे। लेकिन शाम को घर नहीं लौटे। उन्हें पड़ोसियों ने बताया कि दोनों सेमनाले के निकट पड़े है। उनके दोनों बेटे पिछले करीब 10 साल से नशा करने के आदि थे।इसीलिए वह नशा छोड़ने के लिए सरकारी अस्पताल से गोली ले जाया करते थे। उन्हें नहीं पता कि उन्होंने चिट्टे का टीका लगाया है या ब्रफन की गोली का टीका लगाया है। लेकिन दोनों की मौत नशे की ओवरडोज से ही हुई है। उन्होंने बताया कि मरने वाले बेटों में से एक दिल्ली में टैक्नीकल इंजीनियर था और दूसरा कंप्यूटर की दुकान चलाता था। उसने कहा कि नशे ने उनके बुढ़ापे का सहारा छिन लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।