Move to Jagran APP

Punjab Crime: अबोहर में नशा बना नासूर, दो सगे भाइयों ने गंवाई अपनी जिंदगी; झाड़ियों में पड़े मिले शव, जानें पूरा मामला

पंजाब के अबोहर में नशा नासूर बन गया है। दो सगे भाइयों ने अपनी जिंदगी गंवा दी। पिता के अनुसार दोनों भाईयों की मौत का कारण नशे की ओवरडोज रहा है।थाना खुइयांसरवर पुलिस द्वारा मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पिता के बयानों पर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह सेमनाले के पास दो जवान युवकों के शव पड़े हुए देखे गए।

By RAJ KUMAR NARULA Edited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 17 Nov 2023 08:09 AM (IST)
Hero Image
दो सगे भाइयों ने गवांई अपनी जिंदगी (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, अबोहर। अबोहर के गांव तेलूपुरा की झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले दो सगे भाईयों के शव में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पिता के अनुसार दोनों भाईयों की मौत का कारण नशे की ओवरडोज रहा है।थाना खुइयांसरवर पुलिस द्वारा मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पिता के बयानों पर जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार सुबह सेमनाले के पास दो जवान युवकों के शव पड़े हुए देखे गए। जिसकी सूचना मिलते ही थाना खुइयां सरवर पुलिस के प्रभारी परमजीत सिंह मौके पर पहुंचे और संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के माध्यम से दोनों शवों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: Fazilka के किसानों ने बिना पराली जलाए की बिजाई, DC ने किया धन्यवाद; कहा- पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं

दोनों की पहचान गांव तेलूपुरा निवासी ओम प्रकाश के बेटे 29 वर्षीय राहुल व 27 वर्षीय सुशील कुमार के रूप में हुई है। थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही दोनों की मौत का कारण सामने आएगा। वहीं परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाही की जाएगी।

10 साल से नशा करने के थे आदि , ओवरडोज से हुई मौत: पिता

मृतक के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि उसके दोनों बेटे सरकारी अस्पताल में से ब्रूफन की गोली लेने के लिए गए थे। लेकिन शाम को घर नहीं लौटे। उन्हें पड़ोसियों ने बताया कि दोनों सेमनाले के निकट पड़े है। उनके दोनों बेटे पिछले करीब 10 साल से नशा करने के आदि थे।

इसीलिए वह नशा छोड़ने के लिए सरकारी अस्पताल से गोली ले जाया करते थे। उन्हें नहीं पता कि उन्होंने चिट्टे का टीका लगाया है या ब्रफन की गोली का टीका लगाया है। लेकिन दोनों की मौत नशे की ओवरडोज से ही हुई है। उन्होंने बताया कि मरने वाले बेटों में से एक दिल्ली में टैक्नीकल इंजीनियर था और दूसरा कंप्यूटर की दुकान चलाता था। उसने कहा कि नशे ने उनके बुढ़ापे का सहारा छिन लिया है।

विधायक संदीप जाखड़ द्वारा नशे के खिलाफ सभी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होने का आह्वान

विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि वीरवार उन्हें गांव पंजकोसी से करीब 4 किलोमीटर दूरी पर दो सगे भाइयों के शव मिलने की सूचना मिली थी। जिनकी मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। ये बहुत ही मंदभागी घटना है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री सहित राजनीतिक नेताओं को ट्वीट के माध्यम से नशे के खिलाफ जागने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि अगर पंजाब के युवाओं को नशे से बचाना है तो सभी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होकर बैठक करनी चाहिए और राजनीति से उपर उठकर नशे के खिलाफ कदम उठाने चाहिए। सभी राजनेताओं को नशे के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। ताकि नोजवानों की जिंदगियो को बचाया जा सके।

खुइयांसरवर ब्लाक में सरेआम बिक रहा नशा, पुलिस आंखें मूंदकर देख रही : हरप्रीत सिंह

खुइयांसरवर ब्लाक कांग्रेस प्रधान हरप्रीत सिंह ने कहा कि नशे से तेलूपुरा में एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की मौत काफी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा जब सरकार सत्ता में आई थी तो चार सप्ताह में नशा खत्म करने की बाते की गई थी, लेकिन दो साल हो गए हैं नशा बढ़ा है।

यह भी पढ़ें: फाजिल्का पुलिस ने BKI आतंकी मॉड्यूल का किया पर्दाफाश, दो सदस्य गिरफ्तार; पिस्तौल सहित मैग्जीन व जिंदा कारतूस बरामद

खुइयांसरवर में सरेआम नशा बिक रहा है। लोग पुलिस को सूचना देते हैं और नशा बेचने वालों की शिकायत करते हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। नशे के कारण चोरियां व क्राइम बढ़ रहा है। सरकार को इस ओर ध्यान देने की खास जरूरत है।

नशे को खत्म करने के लिए समाज को आगे आने की जरूरत

समाजसेवी गगन चुघ व किसान नेता सुखजिंदर सिंह राजन ने कहा कि नशे से दो सगे भाइयों की मौत की घटना मंदभागी है। नशा बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। नशे को खत्म करने के लिए समाज में सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है।

आज जो दूसरे के घर नशे से मौत हुई है, कल अपने घर भी नशा पहुंच सकता है। इसलिए चुप रहने की बजाए नशा बेचने वालों की पुलिस को शिकायत करनी चाहिए और जो नशा करते हैं, उन्हें नशा छुड़ाने के लिए नशा छुड़ाऊ केंद्र में भर्ती करवाना चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।