Move to Jagran APP

मौसम में बदलाव से बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

कोरोना महामारी के चलते पिछले कई दिनों से अधिकतम बाजार बंद होने और गर्मी के प्रकोप के चलते दुकानदार परेशान थे लेकिन वीरवार को मौसम में आए बदलाव ने जहां ना केवल गर्मी से राहत प्रदान की वहीं बाजारों में चहल पहल बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले नजर आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 06 May 2021 04:41 PM (IST)
Hero Image
मौसम में बदलाव से बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

संवाद सूत्र, फाजिल्का : कोरोना महामारी के चलते पिछले कई दिनों से अधिकतम बाजार बंद होने और गर्मी के प्रकोप के चलते दुकानदार परेशान थे, लेकिन वीरवार को मौसम में आए बदलाव ने जहां ना केवल गर्मी से राहत प्रदान की, वहीं बाजारों में चहल पहल बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले नजर आ रहे हैं। मौसम में आए परिवर्तन के दौरान जो तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था, वह सुबह के समय 33 और दोपहर के समय 34 डिग्री तक बना रहा। हालांकि इस दौरान बारिश तो नहीं हुई, लेकिन आसमान में छाए बादलों व चली तेजी हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत मिली।

कोरोना महामारी के चलते पंजाब सरकार ने गैर जरूरी दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानदारों को कोरोना महामारी की हिदायतों अनुसार दुकानें खोलने की अनुमति दी थी। लेकिन दोपहर 12 बजे से लेकर पांच बजे तक भीषण गर्मी के चलते जरूरी सामान लेने के लिए ही ग्राहक बाजारों में आ रहा था, जबकि शाम पांच बजते ही बाजार सुने हो जाते थे, जिस कारण दुकान पर सामान लेने वालों की कमी साफ तौर पर देखी जा रही थी। लेकिन वीरवार को दुकानों पर लोगों ने खूब खरीददारी की। दुकानदार रमेश कुमार ने बताया कि शहरी ग्राहक तो दोपहर के समय भी बाजारों में आ रहा था, लेकिन ग्रामीण ग्राहक कोरोना महामारी के चलते आधे बाजार बंद होने और गर्मी का प्रकोप अधिक होने के चलते बाजारों में नहीं आ रहा था।। उधर मौसम विभाग ने 7 मई को बारिश होने की संभावना भी जताई है।

---

लोग बाजारों में रखें विशेष ध्यान

सिविल सर्जन डा. हरजिद्र सिंह ने कहा कि लोग बाजारों में खरीददारी के समय खास ध्यान रखें। चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं और घर जाने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोयें। इसके अलावा दुकानदार भी हर समय खूद व कर्मचारी को मास्क लगाकर रखने के लिए कहें। वहीं मौसम में आए परिवर्तन से भी लोगों को बचने की सलाह दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।