मौसम में बदलाव से बाजारों में बढ़ी चहल-पहल
कोरोना महामारी के चलते पिछले कई दिनों से अधिकतम बाजार बंद होने और गर्मी के प्रकोप के चलते दुकानदार परेशान थे लेकिन वीरवार को मौसम में आए बदलाव ने जहां ना केवल गर्मी से राहत प्रदान की वहीं बाजारों में चहल पहल बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले नजर आ रहे हैं।
संवाद सूत्र, फाजिल्का : कोरोना महामारी के चलते पिछले कई दिनों से अधिकतम बाजार बंद होने और गर्मी के प्रकोप के चलते दुकानदार परेशान थे, लेकिन वीरवार को मौसम में आए बदलाव ने जहां ना केवल गर्मी से राहत प्रदान की, वहीं बाजारों में चहल पहल बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले नजर आ रहे हैं। मौसम में आए परिवर्तन के दौरान जो तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था, वह सुबह के समय 33 और दोपहर के समय 34 डिग्री तक बना रहा। हालांकि इस दौरान बारिश तो नहीं हुई, लेकिन आसमान में छाए बादलों व चली तेजी हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत मिली।
कोरोना महामारी के चलते पंजाब सरकार ने गैर जरूरी दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानदारों को कोरोना महामारी की हिदायतों अनुसार दुकानें खोलने की अनुमति दी थी। लेकिन दोपहर 12 बजे से लेकर पांच बजे तक भीषण गर्मी के चलते जरूरी सामान लेने के लिए ही ग्राहक बाजारों में आ रहा था, जबकि शाम पांच बजते ही बाजार सुने हो जाते थे, जिस कारण दुकान पर सामान लेने वालों की कमी साफ तौर पर देखी जा रही थी। लेकिन वीरवार को दुकानों पर लोगों ने खूब खरीददारी की। दुकानदार रमेश कुमार ने बताया कि शहरी ग्राहक तो दोपहर के समय भी बाजारों में आ रहा था, लेकिन ग्रामीण ग्राहक कोरोना महामारी के चलते आधे बाजार बंद होने और गर्मी का प्रकोप अधिक होने के चलते बाजारों में नहीं आ रहा था।। उधर मौसम विभाग ने 7 मई को बारिश होने की संभावना भी जताई है।