Punjab News: सी-विजिल पर पोस्टर को लेकर आई शिकायतें, प्रशासन ने मिनटों में किया निपटारा; एप से बढ़ रही जागरूकता
पंजाब में सी-विजिल एप (C-Vigil App) काफी सहायक बन रहा है। एप पर पोस्टर को लेकर 30 शिकायतें आई हैं। इन शिकायतों का निपटारा भी किया जा चुका है। इसके तहत जिला प्रशासन द्वारा लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस सी-विजिल एप के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस एप के जरिए शिकायत करने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
जागरण संवाददाता, फाजिल्का। हर बार की तरह इस बार भी चुनाव आयोजन विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष, बिना भय और शांतिपूवर्क संपन्न करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। जिसके तहत चुनाव आयोग द्वारा तैयार की गई एप चुनावों में होने वाली गड़बडियों को रोकने में सहायक साबित होगी।इसके तहत जिला प्रशासन द्वारा लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस सी-विजिल एप (C-Vigil App) के बारे में जागरूक किया जा रहा है, ताकि वह इसे जल्द से जल्द इंस्टॉल कर लें और चुनाव आचार संहिता की उलंघना से संबंधित जानकारी इस एप के जरिए सीधे चुनाव आयोग को की जा सके। इस एप के जरिए शिकायत करने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
एप पर दे सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी
चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख निर्धारित करते ही चुनाव आचार संहिता लागू कर दी थी। इसके अलावा डिजिटल प्रचार के बारे में भी कहा गया। साथ ही लोगों से अपील की गई कि वह भी इस चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासन व आयोग का सहयोग करे।यह भी पढ़ें: Punjab News: जेड सर्टिफिकेशन में पंजाब की बड़ी भूमिका, दस हजार से अधिक कंपनियों को मिला प्रमाण-पत्र
इसके तहत जिला मैजिस्ट्रेट ने चुनाव आयोग के आदेशों अनुसार जहां विभिन्न आदेश जारी किए। वहीं इस बार भी मतदान में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की बात भी कही। जिसमें बताया गया कि सी-विजिल एप के जरिए आम लोग आर्दश चुनाव संहिता के उल्लंघन संबंधी सूचना दे सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।