धीमी लिफ्टिग से मंडी में लगने लगे गेहूं की बोरियों के अंबार
अबोहर की मुख्य अनाज मंडी में जैसे-जैसे गेहूं की आवक बढ़ रही है वैसे-वैसे लिफ्टिंग की गति धीमी हो रही है।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 18 Apr 2022 10:14 PM (IST)
राज नरूला, अबोहर
अबोहर की मुख्य अनाज मंडी में जैसे-जैसे गेहूं की आवक बढ़ रही है वैसे-वैसे धीमी गति से चल रही लिफ्टिग के कारण अनाज मंडी में बोरियों के अंबार लगने शुरू हो गए हैं। ऐसा लगता है आने वाले दिनों में जब गेहूं की आवक जोबन पर होगी तो लिफ्टिग की समस्या गंभीर हो सकती है। गौरतलब है कि दो दिन पहले अधिकारियों ने बैठक कर लेबर ठेकेदार को लिफ्टिग में तेजी लाने के निर्देश भी दिए थे लेकिन इसके बावजूद लिफ्टिग में तेजी नहीं आ पाई है। उधर, मंडी में बोरियों के अंबार लगने से गेहूं की ढेरी करने की समस्या भी पैदा होने लगी है। मार्केट कमेटी के रिकार्ड अनुसार करीब 57 प्रतिशत से अधिक की लिफ्टिग हो चुकी है। मंडी में धीमी गति से चल रही लिफ्टिग के कारण आढ़तियों, व्यापारियों व किसानों व मजदूरों को भी समस्या पेश आने लगी है। मार्केट कमेटी से मिली रिपोर्ट मुताबिक 23,566 मीट्रिक टन की आवक हो चुकी है। इसमें से 13,536 मीट्रिक टन की लिफ्टिग हो चुकी है जबकि 10,030 मीट्रिक टन की लिफ्टिग होनी बाकी है। परग्रेन ने 7911, मार्कफेड ने 17652, पनसप ने 11172, पंजाब स्टेट वेयर हाउस ने 11230 व एफसीआइ ने 2340 मीट्रक टन गेहूं की खरीद की है। जबकि प्राइवेट व्यपारियों ने 5296 मीट्रक टन की खरीद की है। आढ़तियों, व्यपारियों ने प्रशासन से गेहूं की लिफ्टिग में तेजी लाने की अपील की है ताकि मंडी में आने वाले किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उप मंडल मैजिस्ट्रेट फिरोजपुर ने किया मंडियों का दौरा संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : गेहूं की खरीद और लिफ्टिग को यकीनी बनाने के लिए एसडीएम फिरोजपुर ओम प्रकाश की तरफ से मार्केट समिति ममदोट की मंडियों का दौरा किया गया और तोल भी चेक किए गए। गांव टिब्बी खुर्द में विरसा सिंह आढ़तियो के तोल पर लिफ्टिग अधिक की जा रही थी। इसी तरह गांव खुन्दर उताड में भी तोल में फर्क था। खरीद केंद्र राओ के हिठाड में भी तोल में अधिक मात्रा में फर्क पकड़ा गया। मौके पर मौजूद सचिव मार्केट समिति ममदोट को हिदायत दी गई कि इन आढ़तियों और तोल वालों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए।
इसके अलावा खरीद केंद्र कढ़में, ममदोट, हजारा सिंह वाला में भी गेहूं की खरीद के लिए खरीद केंद्र चेक किए गए। लिफ्टिग का काम धीमा चल रहा था। खरीद एजेंसियों को हिदायत दी गई कि वह लिफ्टिग तुरंत करवाएं जिससे मंडियों में ओर गेहूं लाने के लिए जगह बन सके। इस मौके मुकेश कुमार सचिव मार्केट समिति ममदोट और उनका स्टाफ उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।