Farmers Protest: किसानों की पुलिस से धक्का-मुक्की, राजस्थान बॉर्डर सील; सिर्फ पैदल जाने वाले लोगों को दिया जा रहा है रास्ता
Farmers Protest किसान आंदोलन के चलते राजस्थान बॉर्डर सील कर दिया गया है। राजस्थान पुलिस द्वारा साधुवाली बॉर्डर सील किए जाने के कारण पंजाब आने-जाने वाले आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि इस रास्ते से एंबुलेंस तक को नहीं आने दिया जा रहा और दोपहिया वाहन की एंट्री भी बंद है। सिर्फ पैदल लोगों के लिए ही मार्ग खुला है।
जागरण संवाददाता, अबोहर। Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच की घोषणा के मद्देनजर अबोहर से सटे गांव साधुवाली स्थित राजस्थान पंजाब इंटर स्टेट बॉर्डर को राजस्थान पुलिस की ओर से पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां से किसी भी वाहन को आने जाने नहीं दिया जा रहा।
सड़क के बीच में सीमेंट के ब्लॉक लगा दिए गए हैं। बुधवार सुबह राजस्थान के कुछ किसान बैरिकेडिंग के पास गए और सांकेतिक विरोध जताया। इस दौरान पुलिस व किसानों के बीच हाथापाई भी हुई, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया व कुछ दूरी पर जाकर छोड़ दिया।
आने-जाने लोगों को हो रही परेशानियां
राजस्थान पुलिस द्वारा साधुवाली बॉर्डर सील किए जाने के कारण पंजाब आने-जाने वाले आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि इस रास्ते से एंबुलेंस तक को नहीं आने दिया जा रहा और दोपहिया वाहन की एंट्री भी बंद है।यह भी पढ़ें: Farmers Protest: दिल्ली जाने वाली सभी बसें रद, चंडीगढ़ से हवाई मार्ग का सहारा ले रहे राहगीर; घरेलू उड़ानों में परेशान NRI यात्री
लोग या तो घूम कर राजस्थान पहुंच रहे हैं या फिर उन्हें वापस जाने को मजूबर होना पड़ रहा है। पुलिस की ओर से राजस्थान बॉर्डर पर सबसे पहले सीमेंट ब्लॉक लगाए गए हैं। इसके बाद प्लास्टिक के ब्लॉक, फिर लोहे के बैरिकेड और इसके बाद लकड़ी की बैरिकेडिंग की गई है।