फाजिल्का में आशा कार्यकर्ताओं ने किया हड़ताल का एलान, पंजाब सरकार से क्या हैं मांगें?
ऑल इंडिया आशा वर्कर फैसिलिटेटर यूनियन ने 25 से 31 अगस्त तक हड़ताल का ऐलान किया है। उनकी मांग है कि आशा वर्करों को नियमित किया जाए और उन्हें 28000 रुपये मासिक वेतन दिया जाए। यूनियन ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

संवाद सूत्र, फाजिल्का। ऑल इंडिया आशा वर्कर फैसिलिटेटर यूनियन एकटक सांझा मोर्चा पंजाब ने 25 से 31 अगस्त तक स्वास्थ्य विभाग के कामकाज का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
बता दें कि गांव डबवाला कला में जिला प्रधान संतोष कुंडल की अगुआई में मेडिकल अधिकारी डॉक्टर दुष्यंत कुमार को हड़ताल संबंधी ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके जिला प्रधान संतोष ने कहा कि पंजाब सरकार आशा वर्करों से बिना पारिश्रमिक के काम ले रही है, वादे करने के बावजूद पक्की भर्ती और वेतन वृद्धि नहीं की गई।
यूनियन ने मांग की है कि आशा वर्करों को नियमित कर 28,000 मासिक वेतन दिया जाए, सेवानिवृत्त होने वाली वर्करों को हरियाणा की तर्ज पर पांच लाख सहायता राशि दी जाए, फैसिलिटेटर्स का मानदेय बढ़ाया जाए और चुनाव से पहले किए गए वादे के मुताबिक 2,500 मासिक भत्ता बढ़ाकर 10,000 किया जाए।
इसके अलावा, खाली पदों पर भर्ती और कार्य की बढ़ती जिम्मेदारियों के लिए अतिरिक्त पारिश्रमिक देने की मांग भी रखी गई। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगों पर सकारात्मक फैसला नहीं लिया तो आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा।
इस मौके गीता रानी, सिमरनजीत कौर, राजवीर कौर, लाजवंती, रविंदर कौर, परमजीत कौर, सतविंदर कौर, कुलविंदर कौर, अनीता कुमारी, रजवंती, सीमा रानी, सपना रानी, वीना रानी, सीमा रानी, राजरानी, धर्मेंद्र देवी, कर्मजीत कौर, विनोद रानी, राज किरण, सीमा रानी, सुनीता रानी, प्रवीण रानी, पूनम रानी, हरजिंदर कौर मौजूद रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।