Fazilka: SGPC Election में वोटों के पंजीकरण की अंतिम तारीख 29 फरवरी, जिला डिप्टी कमिश्नर ने दी जानकारी
एसजीपीसी चुनाव के अंतर्गत वोटों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 29 फरवरी रखी गई है। जिन भी लोगों द्वारा पंजीकरण नहीं कराया गया है वह जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कराएं। ये सूचना फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनू दुग्गल द्वारा दी गई है। बता दें कि एसजीपीसी चुनाव के मतदाता पंजीकरण के लिए व्यक्ति केस धारक सिख होना चाहिए।
संवाद सहयोगी, फाजिल्का। SGPC Election Vote Registration: एसजीपीसी चुनाव के तहत वोटों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 29 फरवरी (Last day of Vote registration) है, जिन लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करा लें। ये जानकारी जिले की डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनू दुग्गल (Deputy Commissioner Senu Duggal) ने दी है।
ग्रामीण लोग पटवारी के पास जमा कर सकते हैं फार्म
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि एसजीपीसी चुनाव के मतदाता पंजीकरण के लिए व्यक्ति केस धारक सिख होना चाहिए। कोई व्यक्ति जो अपनी दाढ़ी काटता या शेव करता है, बीड़ी/सिगरेट पीता है या शराब पीता है, वह खुद को मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं करवा सकता। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता खुद को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने के लिए पटवारियों के पास फार्म जमा कर सकते हैं और शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद या स्थानीय प्राधिकारी के कर्मचारी जो संबंधित क्षेत्र के पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा नामित हैं, फॉर्म जमा करवा सकते हैं।
दावे एवं आपत्तियां 11 अप्रैल तक की जा सकती है प्रस्तुत
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि एस.जी.पी.सी निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित मतदाता सूचियों की तैयारी एवं छपाई का कार्य 01 मार्च 2024 से 20 मार्च 2024 तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक ई-रोल 21 मार्च 2024 को प्रकाशित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि दावे एवं आपत्तियां 11 अप्रैल 2024 तक प्रस्तुत की जा सकती हैं।मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 3 मई को किया जाएगा
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 3 मई 2024 को किया जाएगा। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि लोगों को फॉर्म जमा करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उपमंडलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस प्रक्रिया की नियमित निगरानी करें ताकि मतदाता पंजीकरण को प्रोत्साहित किया जा सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।