Move to Jagran APP

फाजिल्का पुलिस ने BKI आतंकी मॉड्यूल का किया पर्दाफाश, दो सदस्य गिरफ्तार; पिस्तौल सहित मैग्जीन व जिंदा कारतूस बरामद

फाजिल्का पुलिस ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस को आरोपितों से अब तक कुल पांच विदेशी पिस्तौल 9 मैग्जीन व 23 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इन हथियारों को पाकिस्तान से ड्रोन के माध्य से भेजा गया था। पुलिस ने अबतक इस मामले में कुल चार गिरफ्तारियां की हैं।

By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Fri, 03 Nov 2023 05:42 PM (IST)
Hero Image
फाजिल्का पुलिस ने BKI आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्य किए गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, फाजिल्का। Fazilka Police Arrested Two Members Of BKI: फाजिल्का पुलिस (Fazilka Police) ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े दो सदस्यों को गिरफ्तार करके एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से अब तक कुल पांच विदेशी पिस्तौल, 9 मैग्जीन व 23 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं, जिन्हें पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजा गया था।

इस मामले में दो आरोपितों की गिरफ्तारी सितंबर माह में हो गई थी। जबकि अब तक पुलिस ने 10 लोगों को नामजद करते हुए कुल चार गिरफ्तारियां की हैं।

ऐसे पकड़े गए आतंकी

फाजिल्का में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी ने बताया कि देश विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सितंबर माह में सरहदी क्षेत्रों के साथ लगती राज्यों की सीमा के पास एक साथ नाकाबंदी की गई थी।

जिसके तहत एक नाका अबोहर-राजस्थान के बार्डर पर गुमजाल के निकट लगाया गया था। इस दौरान थाना खुईयां सरवर पुलिस ने जिला गुरदासपुर निवासी शरणजीत सिंह और जिला गुरदासपुर निवासी विलियम मसीह को गिरफ्तार किय।

ये भी पढ़ें- गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में इस तारीख तक भर सकते हैं परीक्षा फार्म, नोटिफिकेशन जारी

दो पिस्तौल, तीन मैग्जीन व 20 जिंदा कारतूस हुए बरामद

उनके पास से दो पिस्तौल, तीन मैग्जीन और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। इस संबंध में पूछताछ के बाद जिला गुरदासपुर निवासी सहजप्रीत सिंह उर्फ निरवैर सिंह को नामजद किया गया। जोकि विदेश जाने की फिराक में था, जिसे एयरपोर्ट पर काबू किया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की।

पूछताछ में सहजप्रीत सिंह ने ये बताया

पूछताछ के बाद जिला गुरदासपुर निवासी अमरजीत सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। जिसके बाद तीन पिस्तौल, छह मैग्जीन आर तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। सहजप्रीत सिंह से पूछताछ में उसने बताया कि वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ कार्य करता है, जिसका प्रमुख हरिंद्र सिंह रिंदा वासी नांदेड़ महाराष्ट्र है, जो इस समय पाकिस्तान में रहता है।

इसके साथ हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी वासी जिला अमृतसर साहिब, जो अब अमेरिका में रहता है, निशान सिंह वासी जोड़ियां जिला गुरदासपुर, जोकि अब यूके में रह रहा है, जो आईएसआई के साथ मिलकर पंजाब राज्य व भारत राज्य के अन्य राज्यों में देश विरोधी आतंकी गतिविधियां करके देश की एकता व आखंडता को भंग करने की कोशिश करता है।

थियार बार्डर से ड्रोन के जरिए पहुंचे थे

उसने बताया कि यह हथियार बार्डर से ड्रोन के जरिए पहुंचे थे और इन हथियारों के साथ भारतीय जाली कारंसी भी भेजी जाती है। इस असले के प्रयोग से धमकी देने वाले व्यक्तियों की हत्या और पंजाब में शांति भंग करने की योजना थी। एसएसपी ढेसी ने बताया कि जाली कारंसी को लेकर जांच की जा रही है और जल्द उसे भी बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- नवंबर में ही शुरू होगी तीर्थयात्रा योजना, सरकारी बसों में बैठकर धार्मिक स्थलों के कर सकेंगे दर्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।