श्री बाला जी धाम में हनुमान जन्मोत्सव 15 अप्रैल से
पिछले कुछ दिनों से मंदिरों में नवरात्र महोत्सव को लेकर विभिन्न आयोजन चल रहे हैं। अब हनुमान महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
संवाद सूत्र, फाजिल्का : पिछले कुछ दिनों से मंदिरों में नवरात्र महोत्सव को लेकर विभिन्न आयोजन हो रहे थे। अब 15 अप्रैल से शुरू होने वाले हनुमान जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। फाजिल्का के श्री बाला जी धाम में जन्मोत्सव 15 अप्रैल से शुरू होगा और रक्तदान कैंप के साथ 17 अप्रैल को समाप्ति होगी। इस दौरान स्वामी कमानांद गिरी जी महाराज हरिद्वार से विशेष रूप से फाजिल्का पहुंचेंगे। मंदिर कमेटी के महामंत्री नरेश जुनेजा ने बताया कि अध्यक्ष महाबीर प्रसाद मोदी की अगुवाई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में फाजिल्का के विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना शामिल होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाजसेवी कर्ण गिल्होत्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को सायं चार से साढ़े छह बजे तक 108 सामूहिक श्री सुंदर कांड के पाठ एवं श्री हनुमत कथा का आयोजन होगा। 16 अप्रैल को सुबह सात से आठ बजे तक हवन यज्ञ आयोजित होगा। सुबह सवा नौ बजे से सुबह सवा दस बजे तक 251 सामूहिक श्री सुंदरकांड के पाठ किए जाएंगे। जिसके उपरांत सवा दस बजे से 12 बजे तक श्री बाला जी पैदल यात्रा संघ सालासर के श्रद्धालुओं द्वारा बाला जी का गुगणान किया जाएगा।