स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में बच्चों को सिखा रहा हाथ धोने के तरीके
डायरिया कंट्रोल कार्यक्रम के तहत खुईखेड़ा में एसएमओ डा. रोहित गोयल की देखरेख में ब्लाक के विभिन्न स्कूलों व आंगनबाड़ी सेंटरों में हैंडवाश एक्टीविटी करवाई जा रही है।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2022 05:50 PM (IST)
संवाद सूत्र, फाजिल्का : डायरिया कंट्रोल कार्यक्रम के तहत खुईखेड़ा में एसएमओ डा. रोहित गोयल की देखरेख में ब्लाक के विभिन्न स्कूलों व आंगनबाड़ी सेंटरों में हैंडवाश एक्टीविटी करवाई जा रही है।
बीईई सुशील कुमार ने बताया कि हैंड वाश एक्टीविटी के तहत ब्लाक खुईखेड़ा के अंतर्गत आते विभिन्न गांवों के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में भी बच्चों को हाथ धोने की विधियों के बारे में बताया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की सीएचओ, एएनएम, हेल्थ वर्कर व आशा वर्कर विशेष रूप से उपस्थित थी। इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बच्चों को हाथ धोने के तरीकों बारे बताया कि किस प्रकार से हमें अपने हाथों को साबुन से साफ करने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन खाना खाने से पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से साफ करने के लिए प्रेरित किया। हाथ को अच्छी तरह से साफ करने से हम खुद के साथ साथ अपने आसपास के लोगों को भी बीमारियों से बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 17 जुलाई तक चलाए जा रहे डायरिया कंट्रोल कार्यक्रम में आशा वर्करों द्वारा छह माह से पांच साल तक के सभी बच्चों को घर घर जाकर ओआरएस के पैकेट भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा ब्लाक के सभी 33 सब सेंटरों पर ओआरएस व जिक कार्नर भी स्थापित किए जा चुके हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।