ट्रैक्टर-ट्रॉली से नशीला पदार्थ बरामद, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल ने बरामद की 15 किलो हेरोइन; आरोपी गिरफ्तार
15 kg of heroin Recovered नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एडीजीपी काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब व स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को काबू करते हुए ट्रॉली में से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। ट्रॉली में भरी तूड़ी की जांच की गई तो उसमें छिपाए गए 10 पैकेटों में हेरोइन बरामद हुई जिसका वजन 15 किलो ग्राम था।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 02:21 PM (IST)
फाजिल्का, संवाद सहयोगी। 15 kg of heroin Recovered: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एडीजीपी काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब व स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल ( State Special Operation) फाजिल्का ने शुक्रवार रात्रि एक सूचना के आधार पर फाजिल्का जिले की ढाणी खरास वाली में सर्च अभियान चलाया।
इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को काबू करते हुए ट्रॉली में भरी तूड़ी की जांच की गई तो उसमें छिपाए गए 10 पैकेटों में हेरोइन बरामद हुई, जिसका वजन 15 किलो ग्राम था। इस दौरान दो लोग फरार हो गए, जिनकी तलाश के प्रयास जारी हैं।
नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का अभियान
इस संबंधी एआईजी एसएसओसी फाजिल्का लखबीर सिंह ने बताया कि एसपीएल/डीजीपी/आंतरिक सुरक्षा पंजाब और एडीजीपी काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब के निर्देशों पर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आठ सितंबर की रात को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएसओसी फाजिल्का ने गांव ढाणी खरास वाली के क्षेत्र में एक विशेष सर्च अभियान चलाया था।10 पैकेट होरोइन बरामद
इस दौरान एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास मौजूद ट्रैक्टर सोनालिका के साथ लगी ट्राली में भरी तूड़ी की तलाशी के दौरान छिपाकर रखी गई 10 पैकेट हेरोइन (10 Packet Heroin), जिसका कुल वजन 15 किलोग्राम था, बरामद की गई। इस दौरान उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए।
यह भी पढ़ें- Fire Broke in Hospital: हिसार के परिवर्तन अस्पताल में रात दो बजे लगी आग, बेड पर बंधे मरीज की जिंदा जलने से मौत
एक गिरफ्तार तो एक फरार
पुलिस ने मौके से गांव मुहार जमशेर निवासी प्रीतम सिंह को काबू कर लिया है, जबकि उक्त व्यक्ति की पत्नी कौशल्या बाई और ढाणी खरास वाली निवासी गुरमीत सिंह फरार हो गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जबकि फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- CM Bhagwant Mann Live: जालंधर पहुंचे सीएम भगवंत मान, 560 सब इंस्पेक्टरों को दिए नियुक्ति पत्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।