जोगिदर एनएसयूआइ जिला फाजिल्का के अध्यक्ष नियुक्त
अरोड़वंश धर्मशाला में एनएसयूआइ के सदस्यों की ओर से वीरवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 02 Dec 2021 09:33 PM (IST)
संस, अबोहर : अरोड़वंश धर्मशाला में एनएसयूआइ के सदस्यों की ओर से वीरवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने जोगिदर कुमार को एनएसयूआइ (फाजिल्का) का जिला अध्यक्ष, अंगद संधू उपप्रधान, अम्मू जिला सचिव, अमरिदर सिंह को आल कालेज अबोहर का अध्यक्ष व गिरिज को उपप्रधान, मोहित को डीएवी कॉलेज का अध्यक्ष, तरुण कुमार को खालसा कालेज के अध्यक्ष, राहुल भाटी को सियोन कालेज का अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी व उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान संदीप जाखड़ ने कहा कि एसयूआइ के टीम ने 'नया पंजाब नोजवानों के साथ' मुहिम शुरू की है। उसी के तहत ही एनएसयूआइ की टीम कांग्रेस पार्टी की लोक हितैषी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएगी और विशेष तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को आ रही दिक्कतों का समाधान करने का प्रयास करेंगे। जोगिदर ने कहा कि वह नौजवान विद्यार्थी वर्ग की सभी समस्याओं के हल करवाने के लिए हमेशा वचनबद्ध रहेंगे। इस मौके नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहनलाल ठठई समेत अनेक पदाधिकारी व युवा मौजूद थे। श्याम बिहार कालोनी की सड़क का निर्माण शुरू संस, अबोहर : वार्ड नंबर 34 के अंर्तगत आती श्याम बिहार कालोनी की सड़कों के निर्माण कार्याें की शुरुआत वीरवार को श्याम बिहारी मंदिर के पुजारी पंडित कंवल भट्ट की ओर से करवाई गई। श्याम बिहार कालोनी की सभी गलियों को इंटरलाकिंग टाइलें लगाई जा रही हैं, जिस पर कुल 48 लाख का खर्च होगा। इस कालोनी को स्थापित हुए कई वर्ष हो गए हैं, परंतु यहां पर पहले किसी ने भी सड़के नहीं बनवाई। पुरानी बनी सड़कों की हालत काफी खस्ता हो चुकी है। इस अवसर पर पार्षद पुनीत अरोड़ा, राकेश कलानी, प्रमोद मित्तल, रविद्र डावर, रितेश मुदड़ा, राकेश नागौरी, भारत गोयल, बंटी गांधी, टीनू मित्तल, काका मित्तल, संजीव गोयल, सुनील नागौरी, कृष्ण गक्खड़ मौजूद थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।