Move to Jagran APP

धनतेरस पर गुलजार हुए बाजार, दुकानदारों के खिले चेहरे

कोरोना महामारी के चलते इस बार दुकानदार परेशान थे कि कहीं लोग खरीददारी ना करें। लेकिन धनतेरस पर्व को लेकर बाजार में बड़ी रौनक से दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे हैं।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 13 Nov 2020 07:27 AM (IST)
Hero Image
धनतेरस पर गुलजार हुए बाजार, दुकानदारों के खिले चेहरे
मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : कोरोना महामारी के चलते इस बार दुकानदार परेशान थे कि कहीं लोग खरीददारी ना करें। लेकिन धनतेरस पर्व को लेकर बाजार में बड़ी रौनक से दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे हैं। नए गहनों, खासकर बर्तनों की खरीद के लिए लोग लगातार बर्तन स्टोरों पर पहुंचकर खरीददारी कर रहे हैं। वहीं ग्राहकों के लिए भी नई वैरायटी उपलब्ध करवा दी है।

मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से कुबेर खुश होते हैं और घर में सुख समृद्धि आती है, लेकिन एक तरफ महंगाई और दूसरी तरफ कोरोना महामारी के चलते मंदी के दौर ने हर किसी को पस्त कर रखा है। लोग अपनी क्षमता के अनुरूप नए बर्तन खरीद सोने व चांदी के गहने व बर्तन न खरीद पाने की अक्षमता पर जीत पा रहे हैं। इसके अलावा तांबे, स्टील व अन्य प्रकार के बर्तनों की धनतेरस के उपलक्ष्य में बढ़ी खरीदारी के चलते पिछले कई दिन से सूनी जा रही दीवाली की रौनक को भी बढ़ा दिया है। बर्तनों के साथ अन्य सजावटी व दीवाली से संबंधित वस्तुओं का बाजार गुलजार हो गया है।

घंटाघर चौक के निकट स्थित फैंसी बर्तन स्टोर के संचालक व विक्की छाबड़ा ने बताया कि धनतेरस पर नए बर्तनों की खरीददारी शुभ मानी जाती है। हर साल की तरह फैंसी और सबसे अनोखी वैरायटी मुहैया करवाने की अपनी परंपरा को निभाते हुए स्टील से लेकर नान स्टिक बर्तनों की नई रेंज उपलब्ध करवाई गई है। छाबड़ा ने बताया कि इस पर्व पर ग्राहकों की संतुष्टि के साथ-साथ कोविड की हिदायतों का पालन करने का भी हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। वहीं दुकान पर खरीददारी करने के लिए पहुंची महिला रजनी कपूर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते भले ही लोगों की जेब तंग है, लेकिन वह सोना आदि खरीदने की जगह बर्तन खरीद रहे हैं। उन्होंने नए बर्तन की खरीद के साथ दिवाली की खरीदारी शुरू की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।