विधायक की मांगी जानकारी सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध : संदीप जाखड़
कोरोना महामारी के दौरान एक दिवसीय विधानसभा सत्र का आयोजन किया गया था इस दौरान लगभग सभी विधायकों द्वारा अपने इलाके व पंजाब के विकास कार्यों व अपनी शंकाओं को दूर करने के लिए अनेकों प्रश्न पूछे गए।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 31 Aug 2020 10:12 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अबोहर : कोरोना महामारी के दौरान एक दिवसीय विधानसभा सत्र का आयोजन किया गया था, इस दौरान लगभग सभी विधायकों द्वारा अपने इलाके व पंजाब के विकास कार्यों व अपनी शंकाओं को दूर करने के लिए अनेकों प्रश्न पूछे गए। वहीं अबोहर के विधायक अरुण नारंग द्वारा गांव पंजकोसी व गांव दानेवाला सतकोसी में मनरेगा योजना के तहत कितने लोगों को कार्य दिया गया, कितने दिन दिया गया व ब्लाक खुईया सरवर में कितने फंड आए और यह कहा खर्च किए गए, इसकी जानकारी ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री से मांगी गई।
स्थानीय कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने विधानसभा सत्र के दौरान विधायक नारंग द्वारा पूछे गए इन सवालों पर हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी विधायक महोदय को यह ही नही पता कि जो जानकारी वे विधानसभा से जानना चाहते हैं वो तो सरकारी पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके अलावा स्थानीय बीडीओ दफ्तर से भी प्राप्त की जा सकती है। संदीप जाखड़ ने कहा कि कितनी हास्यास्पद बात है। विधायक होने के नाते उन्हें खुद जाकर लोगों से मुलाकात कर पूछना चाहिए था कि कांग्रेस कार्यकाल के इन साढ़े तीन वर्षों में मनरेगा के तहत कितने लोगों को काम दिया गया और बीते 10 वर्षों के अकाली भाजपा गठबंधन शासनकाल में कितने लोगों को काम दिया गया था। जाखड़ ने कहा कि कभी विकास करवाया हो तो ही पता चलता हैं कि कार्य कैसे होता है, जिस विधायक को एक साधारण सी जानकारी के लिए विधानसभा का दरवाजा खटखटाना पड़े, वह क्या शहर का विकास करवा पाएंगे। जाखड़ ने कहा कि विधायक महोदय जब भी रिकॉर्ड निकलवाएं तो जनता को यह भी बताएं कि उनकी सरकार के दौरान कितने लोगों को इस इलाके में मनरेगा के तहत काम दिया गया था और अब कांग्रेस कार्यकाल के दौरान कितने लोगों को काम दिया गया है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।