Move to Jagran APP

जंडवाला में लगाए मेडिकल कैंप का 569 लोगों ने लिया लाभ

सेहत विभाग जिला फाजिल्का द्वारा ब्लाक जंडवाला भीमेशाह में ब्लाक स्तरीय सेहत मेला लगवाया गया।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 18 Apr 2022 10:09 PM (IST)
Hero Image
जंडवाला में लगाए मेडिकल कैंप का 569 लोगों ने लिया लाभ

संवाद सूत्र, फाजिल्का : सेहत विभाग जिला फाजिल्का द्वारा ब्लाक जंडवाला भीमेशाह में ब्लाक स्तरीय सेहत मेला लगाया गया। इस मेले में जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी की पत्नी सोबिया कंबोज बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुई। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को अच्छी सेहत सहूलतें देने के लिए वचनबद्ध है।

इस मौके सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने बताया कि बेशक स्टाफ की कमी है, लेकिन उपलब्ध स्टाफ पूरी तनदेही के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहा है। जो भी लोगों की सेहत संभाल के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी, सेहत विभाग जिला फाजिल्का हर कीमत पर उठाएगा। आज इस मेले में 569 लोगों ने आकर मिल रही सेहत सेवाओं का लाभ लिया। इस मेले में 39 नए आयुष्मान भारत सेहत बीमा योजना के कार्ड बनाए गए। मेले में डेंगू, मलेरिया, टेली मेडिसिन, टीकाकरन (कोविड) और बाकी बच्चों के टीके, होम्योपैथिक, आयुर्वैदिक, सर्जरी, दांतों के रोगों के विशेषज्ञ, महिलाओं व बच्चों के रोगों के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा लोगों को सेहत सेवाएं मुहैया करवाई गई। मेले में एसडीएम फाजिल्का रवीन्द्र अरोड़ा व एसडीएम जलालाबाद देवदर्शदीप सिंह ने विशेष तौर पर पहुंचकर मेले के प्रबंधों पर संतुष्टि प्रकट करते कहा कि ऐसे प्रयासों के साथ लोगों तक सेहत सेवाएं सुचारू ढंग के साथ पहुंचाई जा सकती हैं। इस मेले का सारा प्रबंध डा. कविता सिंह जिला नोडल अफसर और डा. अमानत बजाज एसएमओ जंडवाला ने अपनी देखरेख में करवाया। इस मौके पर मनजिन्दर सिंह खेड़ा क्षेत्र इंचार्ज, जिला मास मीडिया अफसर अनिल धामू, बीईई हरमीत सिंह, एमपीएचएस सुमन कुमार, सुखदेव सिंह व अन्य उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।