मंत्री साहब सानूं हर वार पैंदी ए सतलुज दी मार
सानूं हर वार पैंदी ए सतलुज दी मार। यह बात सरहदी गांव रेतेवाली भैणी के ग्रामीणों ने गांव कांवावाली के निकट से गुजरने वाली सतलुज क्रीक की स्थिति को दिखाते हुए जलस्त्रोत मंत्री ब्रह्मशंकर शर्मा जिंपा को कही।
संवाद सूत्र, फाजिल्का : मंत्री साहब, सानूं हर वार पैंदी ए सतलुज दी मार। यह बात सरहदी गांव रेतेवाली भैणी के ग्रामीणों ने गांव कांवावाली के निकट से गुजरने वाली सतलुज क्रीक की स्थिति को दिखाते हुए जलस्त्रोत मंत्री ब्रह्मशंकर शर्मा जिंपा को कही। हालांकि मंत्री का सतलुज क्रीक पर रुकने को लेकर कोई प्लान नहीं था, लेकिन ग्रामीणों के आह्वान व विधायक नरेंद्रपाल सिंह सवना से अपील पर मंत्री गाड़ी से उतरे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने पैदल चलकर मंत्री जिपा को ग्रामीणों को आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। उनके साथ विधायक नरेंद्र सिंह सवना, जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी भी मौजूद रहे।
गांव रेते वाली भैणी निवासी बचन सिंह, दारा सिंह, महिद्र सिंह, मुख्तियार सिंह आदि ने मंत्री ब्रह्मशंकर शर्मा को बताया कि फाजिल्का में बारिश हो न हो, लेकिन सतलुज क्रीक की मार पंजाब में बारिशें होने पर उन्हें हमेशा पड़ती है। क्योंकि इस सतलुज क्रीक में फाजिल्का के साथ-साथ श्री मुक्तसर साहिब व फिरोजपुर के सेमनालों का पानी भी आकर मिलता है। जब भी अधिक बारिश होती हैं, तो सतलुज का जलस्तर बढ़ जाता है। इस कारण उनकी फसलें पानी में डूबकर खराब हो जाती हैं। कई बार यह पानी घरों तक पहुंच जाता है। इस सतलुज क्रीक के किनारे फाजिल्का के 20 गांव बसें हैं, जिन्होंने कई बार सतलुज की मार झेली है। उन्होंने अपील कि सतलुज क्रीक के किनारे बांध बनाया जाए। अगर देश की सुरक्षा के चलते यह संभव नहीं है, तो कम से कम सतलुज क्रीक में खुदाई करवाकर इसकी गहराई बढ़ाई जाए, ताकि इसमें ज्यादा पानी आने पर यह उसे संभाल पाए। विधायक नरेंद्रपाल सवना ने भी कहा कि बल्लेशाह हिठाड़, ढाणी सदा सिंह, महातम नगर, दोना नानका, तेजा रुहेला, मुहार जमशेर रेते वाली भैणी, गट्टी नंबर एक आदि गांवों में बारिश के दिनों में पानी का स्तर बढ़ जाता है। इसके चलते घरों व फसलों में दो से तीन फुट पानी भर जाता है। फसलें तबाह हो जाती हैं, मकान गिर जाते हैं। बीते दिनी भी बारिशों के चलते स्थिति काफी गंभीर बन गई थी। इस पर जिला प्रशासन व बीएसएफ के सहयोग से पाकिस्तान की तरफ से बंद किए गए बरैट के गेट खुलवाए गए, तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई। इस दौरान मंत्री ब्रह्मशंकर जिपा ने कहा कि उक्त दरिया में बाईं तरफ बांध मौजूद है, लेकिन दाहिनी तरफ कोई बांध नहीं बनाया जा सकता। फाजिल्का व जलालाबाद के विधायकों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है। इसलिए पंजाब सरकार ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रयास करेगी। इसके लिए विधायक सवना व विधायक गोल्डी कंबोज ने मंत्री जिपा व पूरी कैबिनेट का आभार प्रकट किया।