Punjab News: भारत-पाक सरहद पर घुसपैठ करता पड़ोसी मुल्क का नागिरक ढेर, पाक ने शव लेने से किया इनकार; बरामद हुआ ये सामान
भारत-पाक सीमा के पास एक पाक नागिरक घुसपैठ करने का प्रयास कर रहा था जिसे चेताया गया। मगर वह आगे बढ़ता गया। जिसके बाद उस पर हमला कर दिया गया। आज सुबह तलाशी अभियान में मृतक के पास से कुछ सिगरेट इयरफोन समेत सिगरेट और थैली मिली है। जिस पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ है। वहीं पाक ने भी शव लेने से इनकार कर दिया है।
इसके बाद आज सुबह (मंगलवार) उसी जगह पर सर्च अभियान चलाया, तो उक्त पाक नागरिक का शव मिला। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पाक नागरिक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
तारबंद में कर रहा था घुसपैठ की कोशिश
इस संबंधी बीएसएफ के डीआईजी विजय कुमार ने बताया कि 1-2 जुलाई की मध्य रात्रि को बीओपी सादकी के एओआर में लगभग साढ़े नौ बजे पाकिस्तान की ओर से एक व्यक्ति ने तारबंदी में घुसपैठ करने की कोशिश की।ड्यूटी पर तैनात 55 बटालियन के संतरी ने उसे चेताया। लेकिन कुछ देर छिपने के बाद उक्त व्यक्ति आक्रामक मुद्रा में आगे बढ़ने लगा। चेतावनी के बावजूद वह तारबंदी की ओर बढ़ने लगा।
यह भी पढ़ें- Punjab Politics: पंजाब में अकाली दल को झटका, सुरजीत कौर ने पार्टी छोड़ थामा 'आप' का दामन
इसके जवाब में संतरी ने उस पर गोली चलाई। जब सुबह होते ही उस स्थान की तलाशी ली गई तो घटनास्थल से 25 से 27 वर्ष की आयु के एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।