Punjab News: सड़क हादसों में घायलों के लिए फरिश्ते बनी SSF टीम, फाजिल्का में पांच महीने में 280 लोगों की बचाई जान
पंजाब में सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) दुर्घटना की चपेट में आए लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहती है। प्रदेश के फाजिल्का जिले में देखा जाए तो सड़कों पर होने वाले (Punjab News) हादसों में हर वर्ष 200 से 300 लोग जख्मी होते हैं। ऐसे में घायलों की जान बचाने में एसएसएफ की टीम ने बड़ी भूमिका अदा की है।
इन जगहों पर चिन्हित किये गए ब्लैक स्पॉट
पहला एक घंटा अहम
हादसे के बाद मदद मिल जाए तो जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने वाले घायलों की जान बचाई जा सकती है। हादसे के बाद के पहले एक घंटे को गोल्डन ऑवर कहा जाता है।यह भी पढ़ें- Punjab News: अमृतपाल सिंह ने हाई कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, NSA हिरासत बढ़ाने को लेकर पंजाब सरकार को चुनौती लेकिन हादसे के बाद घायलों को सरकारी अस्पताल में लाने और इसके बाद कानूनी झंझटों के कारण कई लोग हादसे को देखकर भी मदद से परहेज करते हैं।हालांकि, इसके लिए पंजाब सरकार ने फरिशते योजना भी शुरू की, लेकिन अभी भी लोग हादसा होने के बाद भीड़ के रूप में एकत्रित हो रहे हैं, जबकि घायलों की मदद करना जरूरी नहीं समझ रहे। ऐसे में इनके लिए एसएसएफ टीम की फरिशते टीम साबित हो रही है।यातायात को सुव्यवस्थित करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) को तैनात किया गया है। इस सड़क सुरक्षा बल को पुलिस बल को विशेष वाहनों और उपकरणों से लैस करके और उन्हें एक अलग पहचान देकर मुख्य मार्गों पर तैनात किया गया है।
ये वाहन जिला फाजिल्का के मुख्य मार्गों जैसे फाजिल्का से अमीरखास, फाजिल्का से अरनीवाला, फाजिल्का से अबोहर, फाजिल्का से सादकी बॉर्डर, अबोहर से मलोट वाया सीतोगुनो और अबोहर से श्री गंगानगर रोड पर 24 घंटे तैनात हैं, ताकि यातायात सुचारू रहे ताकि ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है।
-एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन
ऐसे बच सकती है जान
- हादसे के तुरंत बाद डायल करें 112, पहुंचेगी एसएसएफ
- 48 कांस्टेबल व लेडी कांस्टेबल 24 घंटे रहते हैं तैनात
- 6 भागों में जिले को बांटकर दी जा रही सहायता
- एसएसएफ की निगरानी के लिए 12 इंचार्ज तैनात
- टीम के पास 5 लग्जरी गाड़ियां, चार टयोट व एक स्कोर्पियो-एन
- टीम के साथ रहते हैं मैकेनिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर व आईटी माहिर
ब्लैक स्पॉट पर हादसे
- 2019: 14
- 2020: 16
- 2021: 17
- 2022: 18
- 2023: 17
- 2024: 09