Move to Jagran APP

Road Accident: फाजिल्‍का में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल रेहड़ी की जोरदार टक्‍कर; एक की मौके पर ही मौत

Road Accident in Fazilka पंजाब के फाजिल्‍का में दर्दनाक हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल रेहड़ी में टक्‍कर मारी। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल भी हो गया। घायल का इलाज अस्‍पताल में भर्ती है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। थाना अमीर खास के पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Sat, 10 Feb 2024 09:30 PM (IST)
Hero Image
पंजाब के फाजिल्‍का में दर्दनाक हादसे में एक की मौत (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, जलालाबाद (फाजिल्का)। Road Accident in Fazilka: जिले के गांव माहमूजोइया के निकट मोटरसाइकिल रेहड़ी को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। इस दौरान मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसका इलाज चल रहा है। जबकि हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

हादसे में घायल करता है मजदूरी

हादसे में घायल तरसेम लाल वासी मोतीवाला ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है। वह अपने साथी गुरप्रीत कुमार उर्फ गोरा, बुब्बू, मंगत राम वासी गांव मोतीवाला के साथ मिल कर मंगत राम के मोटरसाइकिल रेहड़ी पर कार्य करके वापस अपने गांव को लौट रहे थे। रास्ते में गांव माहमूजोइया के निकट को रोका।

यह भी पढ़ें: Fazilka: किसानों ने DC ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, किन्नू से भरी ट्रॉलियां पलट जताया रोष; बोले- 'नहीं मिल रहा सही भाव'

तेज रफ्तार में आ रही थी कार

इस दौरान वह रेहड़ी में बैठा था, जबकि मंगत बाइक पर बैठा था, जबकि एक साथी नीचे था। लेकिन इस दौरान उनके पीछे से एक कार बहुत तेज रफ्तार में आई जिसने मोटरसाइकिल के पीछे लगी रेहड़ी को टक्कर मार दी। जिससे वह दोनों घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: जलालाबाद में अमीरखास के पास दर्दनाक सड़क हादसा, कार और बाइक की जोरदार टक्कर; दो लोग घायल, एक की हालत गंभीर

इस दौरान मंगत राम के सिर पर चोटें आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका पैर टूट गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। उधर थाना अमीर खास के पुलिस ने इस सबंध में घायल के बयान दर्ज करते हुए कार चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।