नशा तस्करी के खिलाफ पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन, फिरोजपुर में 12 KG हेरोइन बरामद; दो लोग गिरफ्तार
Firozepur Crime खुफिया नेतृत्व वाले ऑपरेशन में सीआई (काउंटर-इंटेलिजेंस) फिरोजपुर ने 12 kg Heroin Recovere की है। उन्होंने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वर्तमान समय में पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। अब इस मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 01:34 PM (IST)
फिरोजपुर, एएनआई। पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने फिर से नशा तस्करी का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद (Punjab Police Recovered 12 kg Heroin) की है। खुफिया नेतृत्व वाले ऑपरेशन में सीआई (Counter Inteligence) फिरोजपुर ने 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। उन्होंने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
नेटवर्क में शामिल लोगों के पता लगा रही पुलिस
पंजाब पुलिस की जानकारी के अनुसार, टीम ने इस मामले में एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, अब इस मामले में अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।पुलिस नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए काम कर रही है। पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने एक्स पर पोस्ट किया कि पंजाब पुलिस सीएम भगवंत मान के दृष्टिकोण के अनुसार पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Big Blow to Trans Border narcotic network: In an intelligence-led operation, CI Ferozepur has apprehended 2 persons and recovered 12 Kg Heroin.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 12, 2023
FIR under NDPS Act is registered and Investigations on-going to establish backward & forward linkages (1/2) pic.twitter.com/NsK48hQBwV
सीमा पर नशीली दवाईयां बरामद
इस महीने की शुरुआत में बीएसएफ ने पाकिस्तान के द्वारा सीमा पार से किए जा रहे नशा तस्करी के प्रयास को फेल कर दिया है। उन्होंने पाक द्वारा भेजी गई नशीली दवाईयों की खेप बरामद की है। उन्होंने अमृतसर के ढाओन खुर्द गांव के बाहरी इलाके में एक धान के खेत से हेरोइन के एक पैकेट के साथ एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- Chandigarh University MMS की तरह इस स्कूल में छात्राओं की मार्फ्ड फोटो वायरल, AI का किया इस्तेमाल; केस दर्ज