Move to Jagran APP

Ferozepur News: फिरोजपुर सेंट्रल जेल में मिले पांच मोबाइल फोन, दो कैदियों के खिलाफ केस दर्ज

फिरोजपुर की सेंट्रल जेल में बीते 15 दिनों में ही जेल से 20 मोबाइल फोन बरामद हो चुके हैं। जबकि कैदियों की तलाशी के दौरान मादक पदार्थ और मोबाइल बरामद हो रहा है। सेंट्रल जेल में थ्री लेअर की सुरक्षा के बाद भी कैदी व कुख्यात मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। जेल अधिकारियों के बयान पर अज्ञात सहित कई आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू हो गई है।

By Naresh KumarEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sun, 03 Dec 2023 10:56 PM (IST)
Hero Image
फिरोजपुर सेंट्रल जेल में मिले पांच मोबाइल फोन (फाइल फोटो)।
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। सेंट्रल जेल फिरोजपुर में मोबाइल और नशा बरामदगी का सिलसिला थम नहीं रहा। पिछले 15 दिन में ही जेल से 20 मोबाइल फोन बरामद हो चुके हैं, जबकि कैदियों की तलाशी के दौरान रोजाना ही नशे व मोबाइल की बरामदगी हो रही है। जेल में शनिवार को भी तलाशी के दौरान पांच मोबाइल फोन मिले हैं। थाना सिटी पुलिस ने जेल अधिकारियों के बयान पर आरोपित कैदियों व अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

15 दिन में ही 20 मोबाइल जेल से हो चुके हैं बरामद

सेंट्रल जेल में थ्री लेअर की सुरक्षा के बाद भी कैदी व जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर मोबाइल का इस्तेमाल कर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। थाना सिटी फिरोजपुर के सहायक इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट रिश्वपाल गोयल ने बताया कि शुक्रवार रात उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर जेल में तलाशी अभियान चलाया।

विचाराधीन कैदी बलजिंदर सिंह निवासी जोगी नगर बठिंडा से एक मोबाइल फोन सैमसंग कीपेड समेत बैटरी, कैदी राजेश से दो मोबाइल फोन सैमसंग की-पेड समेत बैटरी व बिना सिम कार्ड बरामद किया है, जबकि दो मोबाइल फोन टच स्क्रीन बिना सिम कार्ड लावारिस बरामद हुए है। मामले की जांच कर रहे गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पिछले एक सप्ताह में मिले मोबाइल फोन

तारीख बरामदगी

  • 18 नवंबर 4 मोबाइल
  • 21 नवंबर 1 मोबाइल
  • 25 नवंबर 2 मोबाइल
  • 27 नवंबर 4 मोबाइल
  • 1 दिसबंर 4 मोबाइल
  • 2 दिसंबर 5 मोबाइल
ये भी पढ़ें: Dengue Cases Roopnagar: जिले में डेंगू के छह केस व चिकनगुनिया के तीन मामले आए सामने, अब तक 422 लोग हुए शिकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।