Firozpur News: ब्लैकमेलिंग से परेशान शख्स ने लगाई आग, युवती पर लगाया 15 लाख रुपये मांगने का आरोप
फिरोजपुर में युवती और अन्य युवकों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर कैंसर पीड़ित एक शख्स ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। पीड़ित ने युवती और उसके साथियों पर परेशान और दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी के बाद ये कदम उठाया। हालांकि पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद ही कार्रवाई के अमल में लाने की बात कही है।
By Deepak SaxenaEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 06:06 PM (IST)
तरूण जैन, फिरोजपुर: ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर 54 वर्षीय एक कैंसर रोगी ने छावनी के बाजार नंबर 2 में खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। शख्स ने सवेरा होटल के पास एक युवती की दुकान पर जाकर आग लगाई, आग इतनी भड़क गई कि युवती की दुकान सहित आसपास के इलाके में भी फैल गई। स्थानीय लोगों और दमकल की गाड़ी ने बमुश्किल से आग पर काबू पाया। वहीं, व्यक्ति जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
आत्महत्या की कोशिश के बाद पीड़ित ने एक युवती सहित पंजाब पुलिस के थाना कैंट में तैनात एक एएसआई, सिविल अस्पताल में तैनात एक कर्मचारी सहित नीम वाला चौंक के एक युवक पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। युवक पेशे से एक डिपो होल्डर है। अस्पताल में दाखिल पीड़ित ओम प्रकाश पठान पुत्र सुरेन्द्र बांसल ने दिए बयानो में बताया कि 3 सितंबर को युवती अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी और 4 सितंबर को उससे 15 लाख की डिमांड करने लगी।
दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की कही बात
आरोप है कि युवती ने उससे और रुपयों की डिमांड की, तो पीड़ित ने युवती के साथ रहने से इंकार कर दिया और 5 सितम्बर को वो दिल्ली चला गया और 9 सितंबर को युवती ने सिविल अस्पताल में जाकर खुद का मेडिकल करवाकर उसके खिलाफ दुष्कर्म के आरोप की बात कही। पीड़ित ने बताया कि सिविल अस्पताल में तैनात एक कर्मचारी, पंजाब पुलिस के एएसआई और नीम वाला चौंक के युवक सहित युवती ने उसे काफी परेशान किया है।