Punjab News: कांग्रेस ने फिरोजपुर सीट पर उतारा उम्मीदवार, देखें पंजाब की 13 सीटों पर कैंडिडेट की लिस्ट
पंजाब में कांग्रेस ने अपने आखिरी सीट ( Congress Firozpur Candidate) पर भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। फिरोजपुर लोकसभा सीट से अकाली दल से दो बार सांसद रह चुके शेर सिंह घुबाया को अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले कांग्रेस प्रदेश की 13 सीटों में से 12 पर कैंडिडेट उतार चुकी थी। फिरोजपुर की सीट पर उसे प्रत्याशी उतारने थे।
जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। (Punjab Hindi News) पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने बची हुई एकमात्र सीट पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं। बता दें पार्टी ने फिरोजपुर सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। यहां से शेर सिंह घुबाया (Sher Singh Ghubaya) को मैदान में उतारा गया है। घुबाया अकाली दल से दो बार सांसद रह चुके हैं।
पहली लिस्ट में थे इन उम्मीदवारों के नाम
अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला, जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी, फतेहगढ़ साहिब से डॉ. अमर सिंह, बठिंडा से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू, संगरूर से सुखपाल सिंह खेहरा और पटियाला से डॉ. धर्मवीर गांधी को पहली लिस्ट में उम्मीदवार घोषित कर दिया गया था।
दूसरी और तीसरी लिस्ट में देखें किन कैंडिडेट के नाम हैं शामिल
वहीं दूसरी लिस्ट में होशियारपुर से यामिनी गोमर और फरीदकोट से अमरजीत कौर साहोके का नाम शामिल है।गुरदासपुर से सुखजिंदर रंधावा, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, खडूर साहिब से कुलबीर जीरा और आनंदपुर साहिब से विजय इंदर सिंगला को टिकट दिया गया है।यह भी पढ़ें: Hardeep Singh Buterla: नामांकन से एक दिन पहले चंडीगढ़ की राजनीति में बड़ा भूचाल, शिअद प्रत्याशी ने दिया इस्तीफा
पंजाब में 1 जून को होगा चुनाव
सात मई को लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कांग्रेस ने तीन सूची जारी कर चुनावी जंग शुरू कर दी है। पंजाब में 1 जून को चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी प्रचार भी शुरू कर दिया है।यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब के 'रण' में युवा योद्धा 34 वर्षीय मीत तो 79 वर्ष की अनुभवी परनीत भी, देखें लिस्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।