Move to Jagran APP

फिरोजपुर में मानसिक रूप से बीमार युवक ने की गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, भीड़ ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Ferozepur News पंजाब के फिरोजपुर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी (Disrespected Guru Granth Sahib) का मामला सामने आया है। यहां कस्‍बा जीरा में मानसिक रूप से बीमार युवक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की। मौके पर मौजूद भीड़ ने युवक पीट-पीटकर मार डाला। वहीं पंजाब पुलिस ने शव कब्‍जे में लेकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 05 May 2024 11:30 AM (IST)
Hero Image
फिरोजपुर में मानसिक रूप बीमार युवक ने की गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने थाना जीरा के गांव वंडाला स्थित एक गुरुद्वारा साहिब में घुसकर श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की तो इससे नाराज भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला। गंभीर हालत में युवक को शहर के बागी हॉस्पिटल में लाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

युवक ने गुरुग्रंथ साहिब के फाड़े पन्ने

जानकारी के अनुसार बख्शीस सिंह पुत्र लखबिंदर सिंह 24 साल की निवासी तल्ली ग्राम बस्ती रत्तोवाली गांव वंडाला शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे गांव तल्ली गुलाम स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में जा पहुंचा।

अंदर जाकर उसने वहां श्री गुरुग्रंथ साहिब के पन्ने फाड़ने शुरू कर दिए। ये देख सेवादारों ने उसे पकड़ लिया, बेअदबी की सूचना गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में लोग श्री गुरुद्वारा साहिब में एकत्रित होने लगे। उन्होंने बेअदबी करने वाले लगभग 24 साल के युवक की पिटाई शुरू कर दी। युवक जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद तत्काल कुछ लोग उसे फिरोजपुर शहर के बागी अस्पताल में लेकर पहुंचे। डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें: Muktasar Crime News: दो दिन बाद पुलिस के हत्‍थे चढ़ा अदालत से फरार हवालाती, भागने में मदद करने वाला साथी भी गिरफ्तार 

सूचना थाना जीरा पुलिस को मिलने पर पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए शव कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दो महीने इस युवक को गांव के कुछ लोग फुसलाकर दिल्ली ले गए थे, कुछ दिन पहले ही परिवार के लोग उसे वापस गांव लेकर आए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।