PM मोदी ने दी पंजाब को दो बड़ी सौगातें, फिरोजपुर PGI सैटेलाइट सेंटर की रखी आधारशिला; संगरूर को भी मिला ये तोहफा
Ferozepur and Sangroor Satellite Centres प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब को आज दो बड़ी सौगातें दी हैं। पीएम वर्चुअल माध्यम से संगरूर में पीजीआईएमईआर के 300 बिस्तरों वाले सैटेलाइट सेंटर को राष्ट्र को समर्पित किया और फिरोजपुर में पीजीआईएमईआर के 100 बिस्तरों वाले सैटेलाइट सेंटर की आधारशिला रखी। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में असंतुलन को ठीक करने में मदद मिलेगी।
जागरण संवाददाता, संगरूर/फिरोजपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब को दो बड़ी सौगातें दी हैं। पीएम राजकोट, गुजरात से वर्चुअल माध्यम से संगरूर में पीजीआई के 300 बिस्तरों वाले सैटेलाइट सेंटर को राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही फिरोजपुर में पीजीआईएमईआर के 100 बिस्तरों वाले सैटेलाइट सेंटर की आधारशिला रखी।
स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में असंतुलन ठीक करने में मिलेगी मदद
पंजाब राज्य के संगरूर और फिरोजपुर में पीजीआईएमईआर के इन सैटेलाइट केंद्रों की स्थापना से पंजाब और आसपास के राज्यों के लोगों के लिए व्यापक, सस्ती, गुणवत्ता और समग्र तृतीयक देखभाल स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में असंतुलन को ठीक करने में मदद मिलेगी। ये सैटेलाइट केंद्र सामुदायिक आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से और डिजिटल स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचे का लाभ उठाकर दूर-दराज के क्षेत्रों में वंचित आबादी तक भी पहुंचेंगे।
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित
पंजाब के संगरूर में पीजीआईएमईआर का सैटेलाइट सेंटर, 449 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से निर्मित है। साथ ही 25 एकड़ भूमि में फैला हुआ है, जो आबादी की स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। 300 बिस्तरों की क्षमता के साथ, सैटेलाइट सेंटर का लक्ष्य मुख्य पीजीआई संस्थान पर बोझ को कम करना और रोगियों के लिए गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल तक पहुंच बढ़ाना है।
यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लांडा गैंग के अंतर्राज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़; हथियारों सहित तीन आरोपित गिरफ्तार
इसकी प्रमुख विशेषताओं में 300 बिस्तर, पांच बड़े और दो छोटे ऑपरेशन थिएटर, गहन देखभाल इकाइयां (आईसीयू) वार्ड, आपातकालीन सेवाएं, इन-पेशेंट विभाग (आईपीडी) सेवाएं, टेलीमेडिसिन केंद्र और नवीनतम प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाते हुए कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। इस अस्पताल की आधारशिला 2013 में रखी गई थी और इसका निर्माण दो चरणों में पूरा हुआ। जो स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।