Punjab News: भारत-पाक बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने फिरोजपुर में पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार
फिरोजपुर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। इसी बीच सीमा सुरक्षा बल ने उसे पकड़ लिया। बीएसएफ ने बताया कि वह पाकिस्तानी नागरिक एक किशोर था। बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है। इसस पहले पंजाब (Punjab News) के अमृतसर से चीन में निर्मित एक ड्रोन मिलने की भी खबर सामने आई थी।
एएनआई, फिरोजपुर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में फिरोजपुर सीमा पर एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है।
बुधवार को सुरक्षाबलों ने फिरोजपुर सीमा पर सीमा बाड़ के आगे एक व्यक्ति की गतिविधि देखी। जैसी ही संदिग्ध ने सीमा की ओर भागने की कोशिशि की, तो जवानों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया।
पाकिस्तान का रहने वाला है किशोर: BSF
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने एक्स पर कहा कि पूछताछ करने पर बता चला कि वह पाकिस्तानी नागरिक है। वह किशोर है और उसे फिरोजपुर जिले के पल्ला गांव से सटे अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पकड़ा गया है।बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने कहा कि आईबी पार करने के उसके इरादे और उद्देश्य के बारे में जानने के लिए बीसएएफ और अन्य सहयोगी एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। यह भी पढ़ें- Punjab Politics: शीतल अंगुराल ने स्वीकारी मुख्यमंत्री की चुनौती, लेकिन जगजीवन चौक पर नहीं पहुंचे CM मान
अमृतसर में जवानों को मिला था ड्रोन
इससे पहले, एक प्रेस बयान के अनुसार, बीएसएफ ने बुधवार को पंजाब के अमृतसर जिले के निसोके गांव में एक बरामद ड्रोन से दो पिस्तौल, चार मैगजीन और मैगजीन में भरी 40 राउंड गोलियां जब्त कीं।बीएसएफ के अनुसार, यह जब्ती संदिग्ध क्षेत्र में एक व्यापक तलाशी अभियान के दौरान की गई थी, जो इलाके में ड्रोन की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद शुरू की गई थी। गोला बारूद पर अंकित निशान इसे पाकिस्तान में निर्मित होना साबित करता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।