आज चलेंगी बसें, खुले रहेंगे दफ्तर, किसान डीसी दफ्तर के बाहर करेंगे प्रदर्शन
किसान संगठनों की ओर से 14 दिसंबर की बंद की काल के चलते इस बार न तो रोडवेज का पहिया जाम रहेगा और बाजार व कार्यालय भी खुले रहेंगे।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 13 Dec 2020 10:18 PM (IST)
संस, फिरोजपुर : किसान संगठनों की ओर से 14 दिसंबर की बंद की काल के चलते इस बार न तो रोडवेज का पहिया जाम रहेगा और बाजार व कार्यालय भी खुले रहेंगे। भारतीय किसान यूनियन पंजाब के अध्यक्ष फरमान सिंह ने कहा कि उनका प्रदर्शन लोगों की परेशानी के लिए नहीं होगा। सोमवार को डिप्टी कमिश्नर के आफस के सामने धरना दिया जाएगा ।
वहीं फिरोजपुर रोडवेज के जीएम सुभाष चंद्र ने कहा कि उन्हें हाईकमान के बसें बंद रखने को कोई आदेश नही मिले। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक डीसी आफिस में भी मुलाजिम काम करेंगे और लोगों की सेवाओं में हाजिर रहेंगे।
सीपीएफ कर्मचारी 19 को दिल्ली में करेंगे संघर्ष
फिरोजपुर : इसड़ू भवन में सीपीएफ कर्मचारी यूनियन पंजाब के प्रधान सुखजीत सिंह, प्रदेश महासचिव रणबीर सिंह ढंडे के नेतृत्व में जिले के नेताओं के साथ रविवार को बैठक की गई। इस मौके समूह जिलों के फैसले के अनुसार 19 दिसंबर को प्रदेश के मुलाजिम शंभू बैरियर पर एकत्रित होकर दिल्ली में चल रहे किसानी संघर्ष में शामिल होने का फैसला लिया गया और 20 जनवरी को एनपीएस का 33 सेक्टर चण्डीगढ़ स्थित दफ्तर का घेराव करने का ऐलान किया। इस दौरान जिला संगरूर प्रधान दीदार सिंह छोकरा, द रेवेन्यू पटवार यूनियन के प्रदेश प्रधान हरवीर ढींडसा, अमनदीप सिंह प्रदेश वित्त सचिव, जिला लुधियाना के जिला चेयरमैन जगतार सिंह राजोआना, कुलजिंदर सिंह बद्दोवाल सीनियर उपप्रधान लुधियाना, मनजीत सिंह तलवंडी उपप्रधान लुधियाना, डा.जोगिंदरपाल प्रदेश समिति मैंबर मानसा, हरप्रीत सिंह कपूरथला, निरवेश डोगरा पठानकोट, जनरल औजला प्रधान फतेहगढ़ साहिब, करन जैन प्रधान फरीदकोट, ओम प्रकाश राणा प्रधान फिरोजपुर, सोनू कश्यप, अमनदीप सिंह ढिल्लों संजीव कुमार रोपड़ आदि नेता उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।