Move to Jagran APP

सड़क पर वाहन खड़े किए तो होंगे लाक

सावधान अगर आपने जीरा में चार पहिया वाहन सड़क किनारे खड़ा किया तो उसे ट्रैफिक पुलिस लाक कर देगी और वाहन चालक का चालान किया जाएगा।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 25 Feb 2022 10:10 PM (IST)
Hero Image
सड़क पर वाहन खड़े किए तो होंगे लाक

संस, जीरा (फिरोजपुर) : सावधान, अगर आपने जीरा में चार पहिया वाहन सड़क किनारे खड़ा किया तो उसे ट्रैफिक पुलिस लाक कर देगी और वाहन चालक का चालान किया जाएगा। ट्रैफिक समस्या में सुधार लाने के लिए जीरा ट्रैफिक पुलिस के इस प्रयास की अधिकारी भी प्रशंसा कर रहे हैं क्योंकि ट्रैफिक इंचार्ज ने पांच लाक अपनी जेब से पैसे खर्च कर खरीदे हैं। तीन दिन से लाक लगाने का सिस्टम चालू हो चुका है और 15 लोगों के चालान भी किए जा चुके हैं।

जीरा के ट्रैफिक इंचार्ज बलौर सिंह ने बताया कि यह प्रयास उन्होंने हादसों को रोकने और बिना पार्किंग वाहन खड़े करने वाले लोगों के खिलाफ शुरू किया है। जीरा शहर व बाहर से आने वाले लोग अपने वाहन किसी न किसी बैंक व अन्य जगहों के सामने खड़े कर अपने काम करने चले जाते हैं और उनके ऐसा करने से लोगों को परेशानी तो होती ही है, साथ ही ट्रैफिक समस्या भी बन जाती है । उन्होंने लाक सिस्टम शुरू करने से पहले दो दिन शहर में मुनादी भी करवाई ताकि लोग इस बारे जानकार हो सकें। ये सिस्टम चार पहिया समेत दो पहिया वाहनों से साथ-साथ भारी भरकम वाहनों पर लागू होगा ।

ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा बुधवार से लेकर अब तक 15 चालकों के चालान काटे जा चुके हैं और ये सिस्टम लगाने का काम आगे भी जारी रहेगा। समस्या को सुधारने के लिए प्रयास काफी फायदेमंद रहेगा। सरहदी शहर फिरोजपुर में नही है यह सिस्टम

शहीदों के शहर फिरोजपुर की बात करें तो यहां पर लाक सिस्टम शुरू नहीं किया जा सकता, जबकि यह शहर जीरा से बड़ा है। ट्रैफिक समस्या और वाहनों को सड़कों पर खड़े करना लोगों की आम बात है। ट्रैफिक इंचार्ज गुरनाम सिंह ने कहा कि विभाग से मांग कर लाक सिस्टम हासिल करेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।