Lok Sabha Election 2024: फिरोजपुर में केंद्र सरकार पर जमकर बरसे केजरीवाल, पाकिस्तानी शासकों से कर दी तुलना
फिरोजपुर में दिल्ली के सीएम और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान में इमरान खान को गिरफ्तार करके उनसे सत्ता छीन ली वैसे ही मोदी सरकार भी आम आदमी पार्टी के चार प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर चुनाव जीतने की राह देख रही है। उन्होंने कहा कि वे आढ़तियों को बिचौलिया नहीं मानते हैं उन्हें व्यापारी मानते हैं।
जागरण संवाददाता,फिरोजपुर। पंजाब के 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे। चुनाव से पहले नेताओं का धुंआधार प्रचार जारी है। रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल चुनावी प्रचार के लिए पंजाब पहुंचे। फिरोजपुर में अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों के साथ संवाद किया।
कांग्रेस पर चुप्पी लेकिन भाजपा सरकार पर बोला हमला
अरविंद केजरीवाल ने अपने पूरे संबोधन में कांग्रेस पर एक शब्द नहीं बोले लेकिन केंद्र सरकार की तुलना पाकिस्तानी सैन्य शासको से कर दी।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान में इमरान खान को गिरफ्तार करके उनसे सत्ता छीन ली वैसे ही मोदी सरकार भी आम आदमी पार्टी के चार प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर चुनाव जीतने की राह देख रही है।
यह भी पढ़ें- Punjab News: BSF ने फिर नाकाम की पाकिस्तान की साजिश, सीमा पार कर रहे ड्रोन पर किए फायर; 11 किलो हेरोइन बरामद
व्यापारियों से जुड़े मुद्दों पर केजरीवाल ने कही ये बात
व्यापारियों द्वारा उठाए गए ज्यादातर मुद्दों पर केजरीवाल ने कहा कि यह केंद्र सरकार से जुड़े मुद्दे हैं। अगर इस लोकसभा चुनाव में उन्हें 13 की 13 सीटें मिलीं तो आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर पंजाब के इन मसलों को उठाएगी।हालांकि कुछ सवालों पर व्यापारी नेताओं ने यह कहते हुए केजरीवाल के तर्क को गलत बताया कि कुछ मामले पंजाब सरकार से जुड़े हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।