Ferozepur News: फिर दिखी पाक की नापाक हरकत, फिरोजपुर से बरामद हुआ चाइनीज ड्रोन; BSF ने चलाया था सर्च ऑपरेशन
Ferozepur News पंजाब के फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया है। यह एक डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके- मेड इन चाइना ड्रोन है। ड्रोन की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ पंजाब ने एक तलाशी अभियान चलाया। वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरन गांव-हजारा सिंह वाला से सटे एक खेत से सीमा पार तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ड्रोन बरामद किया गया।
डिजिटल डेस्क, फिरोजपुर। Drone Recovered in Ferozepur: पाकिस्तान अभी भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पंजाब के फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया है। यह एक डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके- मेड इन चाइना ड्रोन है।
ड्रोन की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद, बीएसएफ पंजाब ने एक तलाशी अभियान चलाया। वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरन गांव-हजारा सिंह वाला से सटे एक खेत से सीमा पार तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ड्रोन बरामद किया गया।
After receiving information regarding the presence of a drone, BSF Punjab launched a search operation and recovered a Pakistani drone-DJI Matrice 300 RTK- Made in China, used for cross-border smuggling, from a farming field adjacent to Village- Hazara Singh Wala, District -… pic.twitter.com/D5LyMFKLeZ
— ANI (@ANI) January 7, 2024
पहले भी आ चुके हैं ड्रोन
इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान तस्करी के बहाने कई ड्रोन भेज चुका है। अभी कुछ दिन पूर्व पंजाब के तरनतारन से सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने टूटा हुआ एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन प्रतिबंधित सामग्री के साथ बरामद किया गया था। अधिकारियों ने इसकी जानकारी साझा की थी।यह भी पढ़ें: Tarn Taran: BSF के हाथ लगा चाइनीज क्वाडकॉप्टर ड्रोन, प्रतिबंधित सामग्री का एक पैकेट भी बरामद; चलाया गया सर्च ऑपरेशनबीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आने वाली एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु की भिनभिनाहट या गुनगुनाहट की आवाज सुनी। इसके बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने सरहद पर एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की नापाक हरकत, भारतीय सीमा में भेजे दो ड्रोन; जवानों ने फायरिंग कर किया फेल; ढाई किलो हेरोइन बरामद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।