भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
गुरुहरसहाय हलके में पड़ती भारत-पाक सीमा से घुसपैठ कर भारतीय एरिया में पहुंचे पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ की दो बटालियन ने काबू किया है।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 09 Jan 2021 10:51 PM (IST)
संवाद सहयोगी, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर) : गुरुहरसहाय हलके में पड़ती भारत-पाक सीमा से घुसपैठ कर भारतीय एरिया में पहुंचे पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ की दो बटालियन ने काबू किया है। पूछताछ के दौरान पाक नागरिक की पहचान मजूर अहमद पुत्र बलीराम निवासी गांव बूरे वाला जिला बिहारी (पाकिस्तान) के रूप में की है।
बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक मजूर अहमद को समशेके चौकी के पास बीपीओ गेट नंबर 218 के पास पकड़ा गया है और ये भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था। पाक नागरिक अनपढ़ है और मंदबुद्धि है। बीएसएफ ने उससे 2293 रुपये की पाक करंसी के अलावा सिम कार्ड, उर्दू भाषा में आइेडी कार्ड और कुछ कपड़े भी बरामद किए हैं अधिकारियों का कहना है कि पाक नागरिक को गुरुहरसहाय पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उधर थाना गुरुहरसहाय के सब इंस्पेक्टर बलराज सिंह कहते है कि बीएसएफ अधिकारियों की अपने स्तर की पूछताछ की है और अब उनकी पुलिस आगे की जांच करेगी। मजूर अहमद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के चलते मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसे रिमांड पर लिया जाएगा। जुआ खेलते 10 काबू, 18 हजार की नकदी बरामद जलालाबाद : नगर थाना पुलिस ने शहर के पार्क में छापेमारी कर जुआ खेलते 10 लोगों को गिरफ्तार कर 18 हजार की नकदी बरामद की है। थाना प्रभारी जतिद्र सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि शहर के रठोड़ा मोहल्ले के एक पार्क के निकट कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, जिसके चलते आसपास के मोहल्ला वासी भी परेशान हैं। पुलिस ने छापामारी कर नरेश कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार, संदीप कुमार, शाम लाल, संदीप कुमार, सुखविंदर सिंह, मनजिंदर पाल, दलेर सिंह, जोगिंद्र सिंह वासी जलालाबाद को हिरासत में लेकर उन पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनसे करीब 18 हजार रुपए की रिकवरी की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।