Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभक्ति के साथ दिखेगी पंजाबी विरसे की झलक

स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभक्ति राष्ट्रीयता और पंजाबी विरसे की झलक दिखेगी।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 14 Aug 2019 06:29 AM (IST)
Hero Image
स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभक्ति के साथ दिखेगी पंजाबी विरसे की झलक

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभक्ति, राष्ट्रीयता और पंजाबी विरसे की झलक दिखेगी। डीसी चंद्र गैंद ने मंगलवार सुबह शहीद भगत सिंह स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर फुल ड्रेस रिहर्सल का जायजा लिया। सभ्याचारक झांकियों के अलावा पंजाब सरकार की जन हितैषी स्कीमों से संबंधित झांकियां भी विभिन्न महकमों की तरफ से निकाली जाएंगी। सबसे खास बात यह है कि पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में लगातार कम हो रहे भूजल स्तर की समस्या और इसे संभालने के मुद्दे पर झांकी निकाली जाएगी।

डीसी ने पहल के आधार पर यह झांकी तैयार करवाई है, जोकि जन शक्ति अभियान के तहत पानी को बचाने और गिरते भूजल स्तर की समस्या के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। समारोह में गार्डियंस ऑफ गवर्नेस की टीम भी शामिल होगी। विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि सरकारी स्कीमों को लेकर निकलने वाली झांकियों की तैयारी वह अपनी निगरानी में करवाएं। फुल ड्रेस रिहर्सल का जायजा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने सभी महकमों के प्रमुख अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियां पूरी निष्ठा से निभाने के लिए कहा, साथ ही सभी को निर्देश दिए कि इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बारिश के मौसम के मद्देनजर वाटर प्रूफ टेंट लगाने के आदेश भी दिए, साथ ही नगर काउंसिल और सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को लगातार स्टेडियम में रहकर बारिश के पानी को बाहर निकालने और स्टेडियम को सुखाने के लिए कामकाज करते रहने के लिए कहा। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री (राजस्व विभाग) गुरप्रीत सिंह कांगड़ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली शख्सीयतों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले फ्रीडम फाइटर्स और उनके परिवारों को भी सम्मानित करेंगे। इस मौके पर सहायक कमिश्नर रंजीत सिंह, एसडीएम अमित गुप्ता, रेडक्रास सोसायटी के सेक्रेटरी अशोक बहल, गट्टी राजोके सरकरी स्कूल के प्रिसिपल डॉ. सतिदर सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।