Move to Jagran APP

Punjab News: जम्मू-जोधपुर एक्‍सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद रेलवे सतर्क, दो ट्रेनों के बदले रूट

बठिंडा से वाया फिरोजपुर जम्मू से जोधपुर जाने वाली कोठी एक्सप्रेस (Kothi Express Train) में बम होने सूचना मिली। मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। एक्‍सप्रेस ट्रेन कसु बेगू रेलवे स्टेशन पर रोकी गई। वहीं पूरी तरह से सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Tue, 30 Jul 2024 01:10 PM (IST)
Hero Image
कोठी एक्‍सप्रेस ट्रेन में चलाया गया सर्च ऑपरेशन
जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। जम्मू से जोधपुर जाने वाली कोठी एक्सप्रेस गाड़ी (Kothi Express Train) नंबर 19226 में बम की सूचना मिली। सुरक्षा के तहत गाड़ी को कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से गुजरते हुए मंगलवार की सुबह फिरोजपुर जिले के थाना कुलगड़ी क्षेत्र के अंतर्गत कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर रोककर ट्रेन की चेकिंग की जा रही है।

आरपीएफ को मिली थी सूचना

आरपीएफ कंट्रोल को सूचना मिली थी कि ट्रेन में बम है। इस सूचना के आधार पर ट्रेन को तत्काल प्रभाव से सुबह 07:42 बजे कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर रोका गया। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ, जीआरपी, सिविल पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस को तुरंत सूचित किया गया।

सिक्‍योरिटी टीम ने शुरू की जांच

सिक्योरिटी टीम ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि तीन बम निरोधक दस्ते पहुंच रहे हैं। बीएसएफ व पंजाब पुलिस के डॉग स्क्वाइड टीम जांच में जुटी हुई है। यात्रियों को ट्रेन से उतारकर वहां पर उन्हें सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है।

ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित

सभी यात्रियों का सामान ट्रेन के अंदर ही है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। उनके खान-पान की व्यवस्था की गई है। ट्रेन की पूरी चेकिंग के बाद जब सिक्योरिटी एजेंसियां क्लीन चिट देंगी, उसके बाद ही ट्रेन आगे के लिए रवाना की जाएगी। 

यात्रियों के लिए लगाया गया लंगर

कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए लंगर शुरू कर दिया गया है। दो रेल गाड़ियां डाइवर्ट की गई है जबकि दो रेलगाड़ियां का रूट कम कर दिया गया है।

हेल्‍प डेस्‍क स्‍थापित

फिरोजपुर रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित कर दिया गया है। हेल्प डेस्क के अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए गए हैं ताकि कोई भी किसी भी तरह की इंक्वारी इन नंबरों पर कर सकता है।

हेल्‍प डेस्‍क के अधिकारियों के नंबर

  • अविनाश सक्सेना- 9417907311
  • भूपेन्द्र सिंह- 8699598763
  • नवल किशोर- 9988911904
  • हितेश धनखड़- 8360730485
  • दिनेश कुमार- 9896584369

इन दो ट्रेनों के रूट किए गए डायवर्ट

कोठी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19226 में बम होने की सूचना मिलने पर रेलवे विभाग की ओर से दो ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। रेलवे विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक गांधीनगर कैपिटल से जम्मू जाने वाली गाड़ी संख्या नंबर 19223 को डायवर्ट किया गया। साथ ही सेवनी से फिरोजपुर कैंट को जाने वाली गाड़ी संख्या नंबर 14623 को कोटकपूरा से वाया श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, जलालाबाद से फिरोजपुर कैंट की तरफ डायवर्ट किया गया है।

यात्रियों के हित में लिया गया फैसला

सेवनी ट्रेन वैसे तो सुबह साढ़े 11 बजे फिरोजपुर कैंट स्टेशन पर पहुंचती थी लेकिन आगे रूट बाधित के कारण इसे डायवर्ट किया गया है। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न आए। इसके अलावा बठिंडा से फिरोजपुर कैंट जाने वाली ट्रेन संख्या नंबर 04603 को फिरोजपुर जाने के स्थान पर फरीदकोट के गोलेवाला रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया है जोकि यहां से अब वापस बठिंडा जाएगी।

यह भी पढ़ें: Punjab News: आतंकी हमलों पर विवादित बयान देने पर बुरे फंसे भाजपा नेता, बाद में हुआ गलती का एहसास

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।