Punjab News: गुरदासपुर जिले में बंधक बने 18 मजदूर, वीडियो जारी कर लगाई छुड़ाने की गुहार; ईंट के भट्टे पर करते हैं काम
पंजाब के गुरदासपुर में बच्चों सहित 18 मजदूर बंधक बने हुए हैं और इसकी जानकारी मजदूरों द्वारा वीडियो प्रसारित कर उन्हें छुड़ाने की लगाई गई गुहार से मिली है। इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक ने कलेक्टर व एसपी को पत्र लिखा है। सभी मजदूर गुरदासपुर जिले के कारनिवल थाने के जलालपुर स्थित ईंट के भट्ठे पर दो महीने पहले काम करने के लिए गए थे।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 10 Dec 2023 05:17 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। 18 Laborers Hostage On Brick Kiln: बच्चों सहित बंधक बने 18 मजदूरों ने वीडियो प्रसारित कर अपने आप को छुड़ाने की गुहार लगाई है। स्थानीय विधायक ने भी इस मामले को लेकर कलेक्टर व एसपी को पत्र लिखा है।
दरअसल बेल्हाडीह पंचायत के आश्रित ग्राम खर्री निवासी गोपी जांगड़े पिता फागुलाल, अजय विनोद अपने परिवार के अन्य 15 सदस्यों के साथ कमाने खाने के लिए अक्टूबर माह में पंजाब के गुरदासपुर जिले के कारनिवल इलाके के जलालपुर स्थित ईंट के भट्ठे पर गए थे।
मालिक कर रहा प्रताड़ित
मजदूरों को करीब दो माह काम करने के बाद भट्ठा मालिक द्वारा उन्हें तंग किया जा रहा है और उनको समय पर मजदूरी नहीं दी जा रही है। इसके शाथ ही मजदूरी मांगने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है।ये भी पढे़ं- करणी सेना अध्यक्ष के हत्यारे चंडीगढ़ से गिरफ्तार, पुलिस टीम रेवाड़ी से कर रही थी आरोपितों का पीछा
इस मामले की शिकायत विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव से भी की गई है। श्रमिको को बंधक बनाए जाने की जानकारी श्रम पदाधिकारी को मिलने पर आज लेबर इंस्पेक्टर गांव पहुंचा और इसकी जानकारी ली, तो गांव में उनके बुजुर्ग माता पिता ही थे।