Rohtak News: एक ही दिन में 27 भैंसों की मौत, जानिए क्या रही वजह? डिप्टी डायरेक्टर बोले- 'मृत पशुओं का होगा पोस्टमार्टम'
रोहतक के कस्बा कलानौर के पास से गुजरते हुए सक्की नाले में 27 भैसों की डूबने से मौत हो गई। दरअसल भैंसें किरन नाले के गहरे पानी में चली गई और पानी में उगी जंगली बूटी में बुरी तरह से फंस गई। वहीं इस मामले में डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं पानी से बाहर निकाली गई भैंसों का पशुपालन विभाग इलाज करेगा।
संवाद सहयोगी, कलानौर। शनिवार को कस्बा कलानौर के नजदीक से गुजरते सक्की नाले के गहरे पानी में डूबने से गुज्जर समुदाय की 12 गर्भवती भैंसों सहित कुल 27 भैंसों की मौत हो गई। घटना की खबर सुनते ही पशु पालन विभाग, माल विभाग व पुलिस प्रशासन के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता भी जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए।
27 भैंसों की डूबने से मौत
जानकारी देते हुए गुज्जर समुदाय के प्रधान व पीड़ित गुज्जर यूसफ पुत्र नवाबदीपन ने बताया कि वह शनिवार को उसका बेटा रवी, साला बसीर व दामाद बागा अपने परिवार सहित 75 के करीब गर्भवती, दुधारु व फंडर भैंसों को किरण नारे पर चरा रहे थे। इस दौरान भैंसें किरन नाले के गहरे पानी में चली गई और पानी में उगी जंगली बूटी में बुरी तरह से फंस गई। उन्होंने भैंसों को बचाने के लिए काफी मशक्कत की। लेकिन बावजूद इसके 27 भैंसों की मौत हो गई।
48 भैंसों को सुरक्षित निकाला बाहर
उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के गुज्जर समुदाय के लोग भी एकत्रित हो गए और 48 भैंसों को किरण नाले में से सुरक्षित बाहर निकाला। इस मौके पर यूसफ व मीन दीन ने कहा कि पानी में डूबने से यूसफ पुत्र नवाबदीन निवासी कलानौर की चार गर्भवती दुधारु भैंसों सहित आठ भैंसों की मौत होने के अलावा बसीर पुत्र गुलाम रसूल की पांच भैंस, तीन दुधारु भैंसें और दो फंडर, रवि पुत्र यूसफ की तीन गर्भवती भैंसें और दो दुधारु भैंसें, उनके दामाद बागा पुत्र क्रैमदी की तीन गर्भवती भैंसों की मौत हो गई।ये भी पढ़ें: Punjab News: तरनतारन में कांग्रेस की सियासत पड़ी ठंडी, आम आदमी पार्टी लगातार सक्रिय
भैंसों का दूध बेचकर करते थे परिवार का पालन पोषण
इस दौरान उन्होंने कहा कि भैंसों का दूध बेच कर वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे और भैंसों के मरने से उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। नइस मौके पर उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि उनकी आर्थिक सहायता की जाए। घटना का जायजा लेने पहुंचे चेयरमैम रणजेत सिंह बाठ ने गुज्जर भाईचारे के साथ हमदर्दी जताते हुए कहा कि सरकार उनके दुख सुख में साथ है। घटना के बाद पुलिस थाना कोटली सूरत मल्ली के एसएचओ मनबीर सिंह, तहसील डेरा बाबा नानक के कर्मचारी परमजीत सिंह, सरपंच मनजीत सिंह, हीरा सिंह पंच भी मौके पर पहुंच गए।मरे पशुओं का किया जाएगा पोस्टमार्टम- डिप्टी डायरेक्टर
पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जसप्रीत सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि पशु पालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने गुज्जर समुदाय के साथ हमदर्दी जताते हुए कहा कि पानी में डूबने से मरी भैंसों का पशु पालन विभाग की ओर से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके अलावा पानी में से बाहर निकाली भैंसों का भी पशु पालन विभाग की ओर से चेकअप करके इलाज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: AAP IN Punjab: 'आप' ने 25 नेताओं को बनाया पार्टी प्रवक्ता, लालपुरा सहित इन्हें मिली जिम्मेदारी, पढ़िए पूरी लिस्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।