लोन पास कराने का झांसा देकर दिया ठगी को अंजाम, लाखों रुपये की लगाई चपत; केस दर्ज
गुरदासपुर में साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसने सेना में लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की। आरोपी ने खुद को सेना का कैप्टन बताकर एक हवलदार को लोन दिलाने का झांसा दिया और उसके खाते में पैसे जमा कराकर बाद में वापस नहीं किए। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। थाना साइबर क्राइम की पुलिस ने सोन पास कराने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी मारने के आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मनजीत सिंह निवासी अवान थाना भैणी मियां खां ने बताया कि वह सेना में बतौर हवलदार नौकरी करता है। आरोपित सागर गुलेरिया सेना में क्लर्क की नौकरी करता है। आरोपित ने बताया कि वह सेना में कैप्टन है और सेना में काम करने वालों के लोन पास कराता, जिसमें काफी सबसिडी भी मिलती है।
आरोपित ने सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद उसके खाते में 15 लाख रुपये का लोन पास कराकर जमा करा दिया। बात किसी और बैंक खाते में लोन जमा कराने की हुई थी, जिसके चलते उसने आरोपित से पूछा। आरोपित के कहने पर उसने 14.50 लाख रुपये उसके खाते में डाल दिए। उसके बार-बार कहने पर आरोपित ने दस लाख रुपये लौटा दिए, लेकिन 4.50 लाख रुपये नहीं दिए। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।