Punjab News: NCB और पुलिस ने चलाया संयुक्त ऑपरेशन, बलविंदर हवेलियां गिरफ्तार; पाकिस्तान से जुड़े थे तार
पंजाब (Punjab News) के गुरदासपुर जिले में NCB और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया है। इस ऑपरेशन के दौरान अंतरराष्ट्रीय तस्कर बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला हवेलियां गिरफ्तार किया गया। बिल्ला के तार पाकिस्तानी तस्करों के साथ जुड़े हैं। उसके खिलाफ नशा तस्करी और जाली करंसी को लेकर कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है।
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और पंजाब पुलिस की ओर से साझा तौर पर चलाए गए अभियान के तहत गुरदासपुर से अंतरराष्ट्रीय तस्कर बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला हवेलियां को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, इस ऑपरेशन से स्थानीय पुलिस को भी पूरी तरह से बाहर रखा गया।
आरोपित के तार पाकिस्तानी तस्करों के साथ जुड़े हुए हैं। तरनतारन के गांव हवेलियां के रहने वाले बिल्ला के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। वह इस समय जमानत पर आया हुआ था।
गिरफ्तारी के बाद भेजा गया डिब्रूगढ़ जेल
गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है। यह पहला मामला है जब किसी आरोपित को एनडीपीएस मामले में डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है। आमतौर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार तस्करों को पंजाब की जेलों में रखा जाता है।यह भी पढ़ें: 'लॉलीपॉप साबित हुआ पंजाब को नशा मुक्त बनाने का दावा', प्रताप बाजवा ने CM मान पर बोला हमला
पाकिस्तानी तस्करों का संपर्क सूत्र था बिल्ला
पिछले कुछ सालों से खासतौर पर जब से पाकिस्तानी तस्करों ने भारत में ड्रोन की सहायता से हेरोइन भेजने का सिलसिला छेड़ रखा है, तभी से पुलिस पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क सूत्रों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। आरोपित बिल्ला के भी पाकिस्तानी तस्करों के साथ संपर्क थे।तरनतारन जिले के गांव हवेलियां का रहने वाला बिल्ला 1990 से हेरोइन तस्करी और जाली करंसी के धंधे में शामिल बताया जाता है। वह एनसीबी और प्रदेश की नशा विरोधी स्पेशल टास्क फोर्स को वांछित था। इससे पहले उसे 2019 में मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस समय उससे 750 ग्राम हेरोइन और 32 सिम कार्ड बरामद हुए थे।
यह भी पढ़ें: फोन कर मांगी रंगदारी, इनकार करने पर चलवाई गोलियां; तरनतारन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों की दहशत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।