Gurdaspur Accident News: गुरदासपुर में बड़ा हादसा, क्राफ्ट बाजार में तेज आंधी से गिरा लोहे का टावर; एक की मौत
Gurdaspur Accident News पंजाब के गुरदासपुर में बड़ा हादसा सामने आया है। क्राफ्ट बाजार (Craft Market) में तेज आंधी से एक लोहे का टावर जमीन पर गिर गया। इस हादसे में एक की मौत और एक के घायल होने की खबर सामने आई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। लोग अभी भी दहशत में हैं।
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। हरदोछन्नी रोड पर चल रहे क्राफ्ट बाजार में हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत में थोड़ा सुधार बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लोगों के आकषर्ण के लिए बनवाए गए थे इतने ऊंचे टावर
क्राफ्ट बाजार में प्रबंधकों की ओर से लोगों के आकर्षण के लिए करीब 25 फीट ऊंचे टावर बनाए गए थे। शाम करीब साढ़े तीन बजे अचानक चली तेज आंधी के कारण टावर गिर गया। इस दौरान दोस्त के साथ मेला देखने आया एक युवक इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिस समय टावर गिरा, उस समय एक अन्य युवक टावर पर लाइट लगा रहा था। वह भी टावर गिरने के कारण जख्मी हो गया।
दोनों को ले जाया गया निजी अस्पताल
दोनों को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज किया जा रहा है। मृतक अरविंदर कुमार पुत्र लक्खी राम निवासी कलीचपुर के दोस्त गगनदीप शर्मा ने बताया कि वे दोनों शुक्रवार को क्राफ्ट मेला देखने के लिए आए थे। वह जैसे ही मेले में दाखिल हुए तेज आंधी चलने लगी। इसके चलते मेले में लगाया गया टावर गिर गया। अरविंदर कुमार टावर की चपेट में आ गया। इस दौरान अजय चावर पर लाइटें लगा रहा था, वह भी हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया।यह भी पढ़ें: Punjab News: सुनार बिरादरी के खिलाफ बोलकर बुरे फंसे AAP प्रत्याशी, आरओ ने लालजीत भुल्लर को भेजी रिपोर्ट
गगनदीप का आरोप है कि हादसे के बाद मेला प्रबंधकों में से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही उनकी किसी ने सहायता की। उसने खुद करीब 25 फुट के टावर के नीचे से अरविंदर को निकाला और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। उसने बताया कि मेले में सिक्योरिटी के लिए आदमी तैनात थे, लेकिन न तो मेला प्रबंधकों और न ही सिक्योरिटी वालों ने ही उसकी सहायता की।
चार माह पहले हुई थी शादी
गगनदीप ने बताया कि मृतक अरविंदर कुमार की करीब चार माह पहले ही शादी हुई थी। वह गरीब परिवार से संबंध रखता है। मृतक के दोनों भाई मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। उसने बताया कि मृतक के स्वजनों को हादसे के बारे में सूचना दे दी गई है। उसने पुलिस प्रशासन से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।