Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कोविड के वेस्ट को 3 लेयर बैग में अलग से सफाई कर्मियों को दें

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 24 May 2021 06:50 PM (IST)
Hero Image
कोविड के वेस्ट को 3 लेयर बैग में अलग से सफाई कर्मियों को दें

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पाजिटिव पाए जाने के बाद अधिकतर लोग घरों में क्वारंटाइन होने को प्राथमिकता दे रहे हैं। जिले में इस समय करीब एक हजार मरीज घरों में एकांतवास है। ऐसे में होम आइसोलेट मरीजों के बायो मेडिकल वेस्ट भी काफी बढ़ गया है, जिसका निस्तारण चुनौती बन चुका है। हालांकि होम आइसोलेट लोगों के बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण करने की जिम्मेदारी नगर कौंसिल व नगर निगम प्रशासन की है। संक्रमित मरीज द्वारा इस्तेमाल किए गए बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण कर्मचारियों द्वारा बड़ी ही सहजता करना होता है। अगर कोई भी मुलाजिम कोरोना संक्रमित मरीज का बायो मेडिकल वेस्ट साधारण कूड़े के साथ लेकर जाता है तो संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ जाएगा।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार होम आइसोलेशन से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को 3 लेयर बैग में रखकर लाया जाए। इसके बाद इसका प्लांट पर निस्तारण किया जाए, अगर प्लांट नहीं है तो किसी सेफ जगह पर इसको आग लगा दी जाए, ताकि इससे किसी अन्य को खतरा न हो। 43

मास्क व ग्लव्स इस्तेमाल करने के बाद खुले में न फेंकें : एसएमओ

बटाला सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. संजीव भल्ला का कहना है कि कई लोग ग्लव्स व मास्क का इस्तेमाल कर बाद में उसे खुले में फेंक देते हैं। यह बिल्कुल गलत है। ऐसा न करें, इस लापरवाही से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि सेहत टीम द्वारा पाजिटिवि मरीजों व अन्य लोगों को भी कोरोना को रोकने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री का सही से निस्तारण करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खुले में फेंक कर पवार्यरण के लिए कितना जहर घोल रहे हैं, इस बात का उन्हें अंदाजा तक नहीं है। कोरोना के चलते अब मास्क और ग्लव्स हमारी जरूरत बन चुका है, लेकिन इसका इस्तेमाल करने के बाद इसका सही प्रकार से निस्तारण भी करें। मास्क व ग्लव्स को अलग से किसी डस्टबीन में डंप करें ताकि आने वाले समय में हम भयानक बीमारियों की गिरफ्त में आने से बचे। बायो मेडिकल वेस्ट को खुले में फेंकने पर इसको हाथ लगाने वाला इंसान और पशु तक भी बीमारियों की चपेट में आ सकता है। इस पर ध्यान न दिया तो आने वाले समय में हम कोरोना के साथ-साथ कई और बीमारियों का शिकार होंगे। इसलिए खुद भी जागरूक हों और जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है उसे भी जागरूक करें। बायो वेस्ट के सही निस्तारण के लिए लोग भी सहयोग करें : परमजीत सिंह

बटाला नगर निगम की हेल्थ बांच इंचार्ज के परमजीत सिंह का कहना है कि कोरोना संक्रमण काफी बढ़ गया है। इससे घरों में क्वारंटाइन हुए मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इससे बायो मेडिकल वेस्ट भी काफी बढ़ गया है। बायो मेडिकल वेस्ट के सही निस्तारण के लिए लोग भी सहयोग करें। कोरोना से पहले बायो मेडिकल वेस्ट की समस्या नहीं थी। लेकिन लगातार बढ़ते मामलों के बाद अब शहरी एरिया में यह समस्या उभर कर आई है। ऐसे में होम आइसोलेट हुए मरीजों व उनके परिजनों का फर्ज बनता है कि वे अपना सामान सफाई सेवकों को अलग से दें ताकि उसे अलग ही रखा जा सके। बायो मेडिकल वेस्ट सामान को कर्मचारी ले तो जाते हैं, परंतु उससे संक्रमण और बढ़ने का खतरा है। सफाई कर्मी जो कूड़ा उठाते हैं उसमें से बायो मेडिकल वेस्ट को अलग करने के बाद डंप के पास एक साइड पर आग लगाकर निस्तारण कर देते हैं।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर