सुक्खा दिल्ली वाले की आवाज के कायल हुए फैन्स
संवाद सहयोगी, बहरामपुर : गुरदासपुर जिले के गांव बहरामपुर के रहने वाले गायक सुक्खा दिल्ली
By JagranEdited By: Updated: Tue, 12 Sep 2017 05:46 PM (IST)
संवाद सहयोगी, बहरामपुर : गुरदासपुर जिले के गांव बहरामपुर के रहने वाले गायक सुक्खा दिल्ली वाले बालीवुड में अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को निहाल कर रहे हैं। फिल्म ¨कग ऑफ मुंबई में सुक्खा ने एक टपोरी गीत प्रस्तुत कर फिर से प्रशंसकों में खुशी की लहर पैदा की है।
मंगलवार को विशेष मुलाकात के दौरान सुक्खा ने बताया कि यह गाना पहले बॉलीवुड के मशहूर गायक मीका को मिल रहा था, परंतु बाद में फिल्म से संबंधित लोगों ने उनको यह गीत गाने के लिए कहा। यह गीत एक टपोरी भाषा में गाया गया है। सुक्खा दिल्ली वाले की ओर से गाए गए इस गीत की चर्चा ना केवल बॉलीवुड में हो रही है बल्कि पालीवुड में वह काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। सुक्खा दिल्ली वाले ने फिल्म के लिए जूत्ती चढ़कर चढ़ी मुटियारे, चंडीगढ़ जिन्ने केस चलदे, ओने तेरे सिर ते बाल नी सोनिए आदि गीत गाए हुए हैं। इसके चलते वह अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों के फैन बना चुके हैं। सुक्खा ने बताया कि वह गुरदासपुर जिले के गांव बहरामपुर के रहने वाले हैं। शुरू से ही उन्हें संगीत की दुनिया में जाने का शौक था। उन्होंने बताया कि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन वह कभी भी कठिनाइयों से पीछे नहीं हटे। बल्कि कठिनाइयों का डटकर सामना किया। फिल्म के निर्माता अहमद अली ने बताया कि इस गीत में श्रोताओं को किसी टपोरी माफिया की धमकियां वाला अंदाज भी देखने को मिलेगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।