Gurdaspur: BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग कर गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय क्षेत्र के खेत से किया बरामद
बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर (BSF Sector Gurdaspur) की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 27 बटालियन के जवानों ने शनिवार की रात भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को फायरिंग कर गिरा दिया। यह ड्रोन को भारतीय क्षेत्र के खेतों से बरामद किया गया। इसके बाद बीएसएफ व पुलिस की ओर से इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
By Sunil KumarEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 26 Nov 2023 10:56 PM (IST)
संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक। BSF Shot Dead Pakistani Drone: बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर (BSF Sector Gurdaspur) की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 27 बटालियन के जवानों ने शनिवार की रात भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को फायरिंग करके गिरा दिया।
ड्रोन को भारतीय क्षेत्र के खेत से बरामद किया गया। बीएसएफ और पुलिस की ओर से इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
ड्रोन पर किए फायर
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात साढ़े 11 बजे के करीब बीएसएफ की 27 बटालियन की बीओपी साधांवाली पर तैनात जवानों ने भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के आने की आवाज सुनाई देने पर फायर किए।ये भी पढे़ं- Scorpio गाड़ी पर फर्जी VIP नंबर लगाकर घूम रहा था पुलिस कर्मी, गाड़ी समेत किया गिरफ्तार
इसके बाद बीएसएफ के 27 बटालियन के कमांडेंट मान सिंह, बटालियन के टूआइसी धनंजय चौहान अधिकारियों व बीएसएफ के जवानों के अलावा पंजाब पुलिस के डीएसपी मनिंदर सिंह, थाना डेरा बाबा नानक के एसएचओ व पुलिस कर्मचारियों ने इस क्षेत्र के गांव हरुवाल, अगवान व साधांवाली एरिया में तलाशी अभियान चलाया।