Move to Jagran APP

पंजाब में वोटिंग के दौरान आप-कांग्रेस के बीच झड़प, MP सुखजिंदर रंधावा बोले- एग्जिट पोल पर कब्जा चाहते हैं गुंडे

पंजाब उपचुनाव के दौरान डेरा पठाना में आप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा ने आरोप लगाया कि कुछ गुंडे मतदान केंद्र पर कब्जा करना चाहते थे। उन्होंने मतदाताओं से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की। पंजाब में गिद्दड़बाहा डेरा बाबा नानक चब्बेवाल (एससी) और बरनाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 20 Nov 2024 05:49 PM (IST)
Hero Image
पंजाब में आज चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है (जागरण फाइल फोटो)
एएनआई, गुरदासपुर। पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर आज मतदान है। उपचुनाव के दौरान बुधवार को पंजाब के डेरा पठाना में एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। पंजाब की डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पर मतदान जारी है।

एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मतदाताओं से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे बाहर आएं और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें।

'हमें गुंडागर्दी को खत्म करना चाहिए'

डेरा बाबा नानक में कुछ गुंडे मतदान केंद्र पर कब्जा करना चाहते थे और समस्या पैदा करना चाहते थे। इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सभी को बेहतर तरीके से चुनाव कराना चाहिए और एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को वोट देना चाहिए और इस गुंडागर्दी को खत्म करना चाहिए।

बता दें कि आज उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड में 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सभी के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

चार विधानसभा सीटों पर हो रहा उपचुनाव

पंजाब में जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। उनमें गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (एससी) और बरनाला विधानसभा सीट है। इन निर्वाचन क्षेत्रों के विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद ये उपचुनाव जरूरी हो गए थे। चार सीटों में से तीन पर पहले कांग्रेस का कब्जा था, जबकि बरनाला सीट आम आदमी पार्टी (आप) के पास थी।

यूपी के मुजफ्फरनगर में भी झड़प

वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान दो दलों के बीच झड़प हो गई। मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह ने कहा कि शांति बहाल हो गई है और मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चल रहा है।

यह भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: मतदाता पहचान पत्र के बिना भी दे सकते हैं वोट, ये 12 दस्तावेज आएंगे काम

एसएसपी ने बताया कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान थाना काकरौली क्षेत्र के गांव काकरौली के पास दो पक्षों में झड़प हो गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया। मौके पर शांति बनी हुई है और मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चल रहा है।

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर आरोप लगाया कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस मतदाताओं के साथ "दुर्व्यवहार" कर रही है। एसपी ने एक्स पर कहा कि उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है, मतदान प्रभावित हो रहा है।

मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 318 पर पुलिस मतदाताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रही है और महिलाओं पर लाठियां चला रही है। चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: लाल गढ़ की धरती पर उड़ा लोकतंत्र का गुलाल, कहीं लंबी कतार तो कहीं 3 पीढ़ी ने एकसाथ किया मतदान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।